भरतपुरPublished: Nov 02, 2023 11:11:08 am
Nupur Sharma
Rajasthan Election : राजस्थान विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया के साथ नाम निर्देशन पत्र जमा करवाने का कार्य भी प्रारंभ हो गया है। साथ ही निर्वाचन विभाग ने लोक सूचना जारी करने के साथ-साथ भारत निर्वाचन आयोग की ओर से अधिकृत चुनाव चिह्न भी रिटर्निंग कार्यालयों के बाहर चस्पा कर दिए हैं।
Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया के साथ नाम निर्देशन पत्र जमा करवाने का कार्य भी प्रारंभ हो गया है। साथ ही निर्वाचन विभाग ने लोक सूचना जारी करने के साथ-साथ भारत निर्वाचन आयोग की ओर से अधिकृत चुनाव चिह्न भी रिटर्निंग कार्यालयों के बाहर चस्पा कर दिए हैं। ये चुनाव चिह्न फ्री सिंबल्स के रूप में हैं। चुनाव भले ही ईवीएम से हो, बावजूद आज भी चुनाव निशान का अपना क्रेज बना हुआ है। निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए चुनाव आयोग की ओर से इस बार जानवरों और पक्षियों के चुनाव निशान नहीं मिलेंगे। प्रत्याशियों को अपनी पंसद के निशान लेने के लिए उन्हें नामांकन पत्र में अंकित करना जरूरी है। प्रत्याशी को अपने विकल्प के चुनाव निशान के तीन चिह्नों के नाम और सूची में उनकी क्रम संख्या भी अंकित करनी होगी।