अलवरPublished: Nov 02, 2023 10:15:09 am
Nupur Sharma
Rajasthan Election: सियासत चाहे संसद में पहुंचने की हो या फिर विधानसभा तक सीट पाने की... नारों का बड़ा योगदान रहा है। चुनाव में नारों ने ऐसी हवा बनाई कि नेताओं को सत्ता तक पहुंचाया और सरकारों को गिराया भी।
सुशील कुमार
Rajasthan Assembly Election 2023 : सियासत चाहे संसद में पहुंचने की हो या फिर विधानसभा तक सीट पाने की... नारों का बड़ा योगदान रहा है। चुनाव में नारों ने ऐसी हवा बनाई कि नेताओं को सत्ता तक पहुंचाया और सरकारों को गिराया भी। इंदिरा हों या फिर राजीव गांधी या अटल बिहारी, सही मायने में नारों ने जनता का मूड बदला और इन्हें देश के प्रधानमंत्री की कुर्सी मिली। अबकी बार मोदी सरकार, अच्छे दिन आने वाले हैं, आदि ने मोदी के समर्थन में मतदाताओं का मन बनाया। राजस्थान में इन दिनों विधानसभा चुनाव जोरों पर है, लेकिन नारों की जगह बगावती सुर ज्यादा तेज सुनाई दे रहे हैं। ऐसे में पार्टियां नारे गढ़े या फिर अंदरूनी कलह शांत करें। अभी भी भाजपा और कांग्रेस में बगावत जारी है। ऐसे में चुनाव में नारों का जोर अब शायद ही सुनाई दे। राजस्थान में दोनों दलों में इतने बड़े पैमाने पर बगावत के सुर पहली बार सुनाई दिए हैं।