भरतपुर . कुलदीप जघीना हत्याकांड में अब कृपाल जघीना का परिवार भी सामने आया है। मंगलवार को कृपाल की दो बेटियों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई। इस पर एसपी ने उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
एसपी मृदुल कच्छावा को दिए ज्ञापन में कृपाल जघीना की बेटी उपासना एवं अंजलि ने लिखा है कि हमारे पिता कृपाल की 4 सितम्बर 2022 की रात्रि को कुलदीप वगैरह व उसकी गैंग ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में मुस्तगीस सतवीर सिंह व आदित्य पुत्र कृपाल को सुरक्षा मुहैया कराई थी। अब मीडिया के माध्यम से पता चला है कि कुलदीप की किन्हीं लोगों ने हत्या कर दी है व उसके साथी विजयपाल को गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोप है कि इन लोगों के परिजनों ने पारिवारिक रंजिश होने के कारण हमारे परिजनों के नाम एफआईआर में गलत अंकित करा दिए हैं। आरोप है कि हम लोगों को लगातार धमकी दी जा रही हैं। इसके चलते हमारा घर से निकलना मुश्किल हो गया है। हमारी 27 जुलाई से एलएलबी की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं, जबकि कुलदीप के परिजनों की ओर से परिवार को लगातार धमकी दी जा रही हैं तुम लोगों को जिंदा नहीं छोड़ेंगे। इस कारण प्रार्थीगण व उसका परिवार डर के कारण भयभीत व सदमे में है और अपना रोजमर्रा का काम सुचारू रूप से नहीं कर पा रहे हैं। न ही पेपर देने की हिम्मत जुटा पा रहे हैं। यदि पुलिस सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई तो उनका एक वर्ष बर्बाद हो जाएगा। एसपी से मुलाकात के बाद निकली अंजलि एवं उपासना ने बताया कि एसपी ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया है।