
सोशल मीडिया में बदमाश का अवैध हथियारों के साथ फोटो वायरल
भरतपुर (कामां). मेवात-कामां अवैध हथियारों का गढ़ बनता जा रहा है। जिसके चलते युवा पीढिय़ों में भी अवैध हथियारों के साथ फोटो क्लिक करने का क्रेज बढ़ता जा रहा है और वे अपराध की दुनिया में फंसते जा रहे हैं। रविवार को सोशल मीडिया में एक बदमाश का तरह-तरह के कई अवैध हथियारों के साथ फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। बदमाश का हथियारों के साथ फोटो देख पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। हालांकि पुलिस ने बदमाश की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों की मानें तो सोशल मीडिया में अवैध हथियारों से वायरल हुए फोटो में बदमाश मेवात-कामां क्षेत्र का रहने वाला है। बदमाश ने दहशत फैलाने की नियत से हथियारों के साथ फोटो को वायरल किया है। सीओ प्रदीप यादव ने बताया कि अवैध हथियार के साथ सोशल मीडिया पर अगर किसी का फोटो वायरल होता है तो संबंधित थाना अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हुए हैं। अभी हाल ही में जो फोटो वायरल हुआ है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित करके रवाना कर दी गई है। जल्द ही बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सीओ ने बताया कि अवैध हथियारों के साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया में फोटो वायरल करने वाले के खिलाफ आम्र्स एक्ट में कार्रवाई की जाती है।
...........
बदमाश को पकडऩे के लिए जुरहरा थाना प्रभारी ने कई गांवों में दी दबिश
सीओ प्रदीप यादव के निर्देश के बाद सोशल मीडिया में अवैध हथियारों के साथ वायरल हुए बदमाश को पकडऩे के लिए जुरहरा थाना प्रभारी जयप्रकाश टीम के साथ रवाना हो गए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाश को चिन्हित कर लिया गया है। जिसे पकडऩे के लिए कई गांवों में भी दबिश दी गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
.....
हाल में ही पकड़ी जा चुकी हैं अवैध हथियारों की दो फैक्ट्रियां
कामां मेवात क्षेत्र के अवैध हथियार सप्लायर अपने हत्यारों को मेवात क्षेत्र के अलावा अन्य राज्यों में भी सप्लाई करते हैं। अवैध हथियार को लेकर पूर्व में दिल्ली पुलिस कई बार छानबीन करने के लिए मेवात क्षेत्र में पहुंची है। हाल ही में कामां एवं पहाड़ी थाना पुलिस द्वारा मेवात के मुंगासका और दोलावास के पहाड़ में अवैध हथियार संचालन की दो फैक्ट्रियों पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में हथियार अर्ध निर्मित हथियार सहित अन्य सामान बरामद कर अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ भी किया था।
..........
सोशल मीडिया में अवैध हथियारों के साथ फोटो में दर्जनों युवक हो चुके गिरफ्तार
अवैध हथियारों के साथ फोटो खिंचाकर सोशल मीडिया में डालने के मामले में दर्जनों युवक गिरफ्तार हो चुके हैं। इनमें अधिकांश नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार साइबर टीम सोशल मीडिया में हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने वालों पर विशेष नजर रख रही है। साथ ही इन्हें पकडऩे के लिए कई मुखबिर भी लगा रखे हैं।
Published on:
06 Nov 2022 06:56 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
