
किशोरी महल में कैद कहानी, उड़ान को वेताब पक्षियों का इतिहास
भरतपुर. पक्षियों का इतिहास पंख लगाकर उड़ने को बेताब है। लेकिन इतिहास की अधूरी स्किप्ट के चलते पिछले दो साल से किशोरी महल में कैद होकर रह गया है। इससे जहां पर्यटक यहां के इतिहास से महरूम हैं, वहीं इस अधूरी स्किप्ट ने पक्षियों की नगरी भरतपुर के पर्यटन की उड़ान को भी थाम दिया है।
बता दें कि पक्षियों की रंगीन दुनिया को निहारने के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान घना पहुंचते हैं। यहां पर्यटकों को जिले के गौरवशाली इतिहास की जानकारी देने के लिए दो साल पहले किशारी महल में लाइट एंड साउंड शो की शुरुआत की तैयारी की गई, लेकिन यह आज तक शुरू नहीं हो सका है। पर्यटन विभाग की लापरवाही के चलते आज तक अधूरी स्क्रिप्ट के चलते अच्छी कहानी तैयार नहीं हो सकी है।लाइट एंड साउंड को बजट में दिए थे ढाई करोड़
प्रदेश सरकार ने पक्षियों की नगरी भरतपुर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 2019-20 के बजट में लाइट एंड साउंड शो के लिए 2 करोड़ 50 लाख रुपए स्वीकृत किए थे। विभाग ने बजट घोषणा के मुताबिक किशोर महल में लाइट एंड साउंड शो भी लगाया, लेकिन विभाग की लापरवाही से यह आज तक शुरू तक नहीं हो सका है। इस बजट में से 2 करोड़ 9 लाख की लागत से यह बनकर तैयार हुआ। राज्य सरकार ने इसके लिए बजट भी पर्यटन विभाग को स्वीकृत कर दिया। इसकी कार्यकारी एजेन्सी राजस्थान धरोहर प्राधिकरण को बनाया गया। करीब साल भर पहले इसकी ट्रॉयल तत्कालीन जिला कलक्टर आलोक रंजन ने अधिकारियों के साथ की थी, लेकिन स्क्रिप्ट में संसोधन व अन्य खामियों के चलते लाइट एंड साउंड शो एक साल के बाद भी शुरू नहीं सका है। पर्यटन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जब तक स्क्रिप्ट पूरी नहीं होगी, तब तक इसे हैंडओवर नहीं किया जा सकता है। इसके चलते अब लाइट एंड साउंड शो की मशीन भी कबाड़ हो रही है।.........
मिलेगी इतिहास की जानकारी
लाइट एंड साउंड शो के मध्यम से महाराजा सूरजमल के जीवन पर आधारित फिल्म का चित्रांकन किया जाना है। इसमें महारानी किशोरी का इतिहास व भरतपुर शहर के आसपास क्षेत्र के इतिहास की जानकारी भी दी जानी है।
--------
इनका कहना है
लाइट एंड साउंड शो की ट्रॉयल के दौरान अधिकारियों ने स्क्रिप्ट में संशोधन के निर्देश दिए थे। इसके चलते कार्य में देरी हो रही है ।
- टीकम चन्द बोहरा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजस्थान धरोहर
भरतपुर . किशोरी महल पर लगी लाइट एंड साउंड शो की मशीन।
Published on:
22 Jun 2023 10:46 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
