
जघीना गेट पर सात दिनों से पीने के पानी को भटक रहे लोग
भरतपुर. पीएचईडी विभाग के घर-घर जलापूर्ति का वायदा खोखला साबित हो रहा है। शहर के अनेक क्षेत्रों में लोग जलापूर्ति की समस्या से जूझ रहे हैं। जघीना गेट पर पिछले सात दिनों से जलापूर्ति नहीं होने के कारण लोग गर्मी के मौसम में पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। पीने का तो जैसे-तैसे बाजार से मंगा रहे हैं, लेकिन नहाने-धोने और घरेलू कार्यों के लिए पानी दूर-दूर से लाना पड़ रहा है। इस संबंध में पीएचईडी विभाग के कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों तक शिकायत की, लेकिन अभी तक समस्या का कोई हल नहीं निकला है।
शहर के अनेक क्षेत्रों में लोग पानी, रोड एवं सीवरेज जैसी प्राथमिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं। केसर विहार कॉलोनी में पिछले कई दिनों से सीवर लाइन ब्लॉक होने की समस्या को लेकर लोग गंदगी से परेशान हैं। इस संबंध में अनेक बार शिकायत करने के बावजूद समस्या का कोई हल नहीं हुआ है। दूसरी ओर, कोतवाली रोड पर गुदड़ी मोहल्ला में सडक़ पर हो रहे गड्ढे एवं नालियां ब्लॉक होने से लोग परेशान हैं। इन सबके बीच जघीना गेट निवासी लोग गर्मी के मौसम में पानी की समस्या से परेशान हैं।
स्थानीय लोगों का कहना...
स्थानीय लोग गिरधारी सिंह, योगेन्द्र प्रसाद शर्मा, गोविंद शर्मा, अनिल शर्मा, गौरीशंकर, विष्णु कुमार शर्मा, गीता शर्मा, लक्ष्मी, राधा देवी, सिंदो, मिथलेश, सुनीता और मनीषा आदि का कहना है कि वार्ड-28 में जघीना गेट स्थित मोहल्ला गोपालगढ़ में पहले ही एक दिन छोडक़र एक दिन पानी आता था, लेकिन पिछले आठ दिनों से वह भी नहीं आ रहा है, ऐसे में पानी के लिए लोगों को गर्मी के बीच इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। नई पाइप लाइन छह इंच की डाली गई, लेकिन लाइन का लेवल एक समान नहीं होने के कारण पानी ऊंचाई की वजय से कई घरों में जलापूर्ति नहीं मिल रही है। ऐसे में पीने के कैंपर मंगाए जा रहे हैं। लेकिन नहाने-धोने के लिए इधर-उधर से लाना पड़ रहा है। इस संबंध में कर्मचारियों से लेकर संबंधित अधिकारियों तक शिकायत की गई है, लेकिन समस्या अभी भी यूं की त्यों बनी हुई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ना तो टैंकरों से जलापूर्ति हो रहा है और ना ही पाइप लाइन में पानी का आ रहा है। ऐसे में इस भीषण गर्मी के कारण लोगों को पानी की चिंता सताने लगी है। अभी टैंकरों से भी जलापूर्ति नहीं की जा रही है। उनका कहना है टैंकरों में खारा पानी आता है। वह ना पीने का काम का है और ना नहाने-धोने का।
इनका कहना...
एईएन राजवीर सिंह का कहना है कि पाइप लाइन के अंतिम छोर पर होने के कारण पानी की समस्या आती है। यह समस्या गर्मियों में ही ज्यादा आती है। इसलिए अंतिम छोर वाले क्षेत्रों में टैंकरों से जलापूर्ति की जा रही है। इस क्षेत्र में भी यदि कोई बताएगा तो टैंकरों से जलापूर्ति की जाएगी। बाकी लाइन में तो यह समस्या रहती ही है अंतिम छोर वाले घरों में।
Published on:
17 May 2023 09:27 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
