11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी के इशारे पर होटल में ठहरे युवक को निर्वस्त्र कर बनाई वीडियो और फिर हो गई सारी हदें पार

पत्नी के इशारे पर होटल में ठहरे युवक को निर्वस्त्र कर बनाई वीडियो और फिर हो गई सारी हदें पार  

2 min read
Google source verification
Man Beaten Case in Bharatpur hotel

Man Beaten Case in Bharatpur hotel

भरतपुर।

प्रदेश में आगरा-जयपुर हाई-वे स्थित एक होटल में ठहरे युवक के साथ मारपीट कर निर्वस्त्र करके वीडियो बनाने और लूटपाट का मामला सामने आया है। पीडि़त की सूचना पर मथुरा गेटथाना पुलिस मौके पर पहुंची। युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी के इशारे पर दो महिला और एक युवक ने उसके साथ होटल के कमरे में घुसकर मारपीट की।

युवक का पत्नी पर आरोप

मथुरा गेट थाना पुलिस ने बताया कि नदबई के नगला कप्तान निवासी वीरेंद्र ने शिकायत दी है। उसका आरोप है कि वह जयपुर ? में गाड़ी चलाता है। उसका पत्नी से विवाद चल रहा है। शनिवार को उसी मामले की कोर्ट में तारीख पर आया था । वह थका हुआ होने के कारण आगरा-जयपुर हाई-वे स्थित एक होटल में कमरा बुक कर लिया था। शनिवार दोपहर करीब ढ़ाई बजे होटल के कमरे में आराम कर रहा था, तभी दो महिलाएं आईं और मारपीट की ।

जबरदस्ती उतरवा दिए कपड़े और बना दी वीडियो

दोनों महिलाओं ने युवक के साथ साथ मारपीट की । मारपीट के बाद महिलाओं ने एक अन्य युवक को बुलाया। महिला और पुरुष ने युवक के जबरदस्ती कपड़े उतरवा दिए। साथ ही उसकी निर्वस्त्र हालत की वीडियो बनाई और मारपीट की।

17 हजार रुपए लूट ले गए हमलावर महिला और पुरुष

इतना ही नहीं, हमलावर महिला और पुरुष उसके पर्स से 17 हजार रुपए भी लूट ले गए । वारदात के बाद युवक होटल से सीधे कलक्ट्रेट पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी । इसके बाद शनिवार रात करीब आठ बजे पुलिस मामले की छानबीन करके होटल पहुंची । युवक ने पुलिस को पत्नी के इशारे पर वारदात होना बताया है । युवक ने आरोप लगाया है की उसकी पत्नी ने ही उन दो महिला और पुरुष को भेजा था। सूचना मिलने के बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।