12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूसरे दिन भी बंद रहे अनाज मण्डी व प्रतिष्ठान, व्यापारियों ने निकाला कैंडल मार्च

पुलिस के तीसरे दिन भी हाथ खाली, बदमाशों की तलाश में टीम भरतपुर-धौलपुर-करौली तक पहुंची, बयाना- मन्नी जैन सर्राफा व्यवसायी हत्याकाण्ड: कैडल मार्च निकाला

2 min read
Google source verification
दूसरे दिन भी बंद रहे अनाज मण्डी व प्रतिष्ठान, व्यापारियों ने निकाला कैंडल मार्च

दूसरे दिन भी बंद रहे अनाज मण्डी व प्रतिष्ठान, व्यापारियों ने निकाला कैंडल मार्च

बयाना. कस्बे के सर्राफा व्यवसायी की हत्या व लूट की घटना के विरोध में सोमवार को व्यापारियों ने कस्बे की अनाज मण्डी बंद रखी। इसके साथ ही व्यापारियों का प्रतिनिधि मण्डल एडीशन एसपी ओमप्रकाश किलानियां से भी मिला। वहीं इस हत्याकाण्ड के विरोध में सर्राफा संघ से जुड़े व्यापारियों ने सोमवार को दूसरे दिन भी अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। इसके बाद सांय व्यापारियों की ओर से कस्बे के छोटा बाजार से जवाहर चौक होते मुख्य बाजारों में कैडल मार्च निकाला। दूसरी ओर, इस हत्याकाण्ड की घटना को अन्जाम देने वाले बैखोफ बदमाशों को पकड़ने में पुलिस के तीसरे दिन भी हाथ खाली नजर आए। हालांकि पुलिस ने जिले के अलावा करौली-धौलपुर सहित डांग क्षेत्र में चप्पे चप्पे पर बदमाशों की तलाश में टीम का सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। मगर बदमाश अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं।बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग

व्यापार संघ के अध्यक्ष जानकीप्रसाद सामरी ने बताया कि सोमवार को हत्याकाण्ड के बदमाशों को पकड़ने के लिए एडीशन एसपी ओमप्रकाश कलानियां से मिलकर मांग रखी गई कि व्यापारियों में रोष बढ़ता जा रहा है। इसलिए बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाए। हालांकि पुलिस ने इस हत्याकाण्ड के बाद दो दर्जन से अधिक लोगों को संदिग्धता के आधार पर पूछताछ की है। एएसपी ने व्यापारियों को बताया कि पुलिस भरतपुर-धौलपुर-करौली सहित कई जिलों में लगातार बदमाशों की तलाश में जुटी है। जल्द ही बदमाश सलाखों के पीछे होंगे। इस प्रतिनिधि मण्डल में सर्राफा संघ के अध्यक्ष मुकेश सोनी, जितेन्द्र सोनी,दिनेश सोनी, जगदीश सर्राफा, रवि सोनी, विवेक सोनी सहित बडी तादाद में व्यापारी मौजूद रहे।

व्यापारियों की ओर से हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकालकर बदमाशों को पकडने एवं वारदाता का खुलासा करने की मांग की गई। इस दौरान व्यापार संघ के महामंत्री दीनू पाराशर, विनोद सोनी, अखलेश सर्राफा, मोनू, संजय सर्राफ, चन्द्रप्रकाश, सचिन गुप्ता, सुमित,गौरव सहित बडी तादाद में लोग मौजूद रहे।

पुलिस ने जगह जगह दिन भर जांच की- इस हत्याकाण्ड को लेकर पुलिस ने खोमचा वाले से लेकर कई दुकानदार, व्यापारियों सहित अन्य से मामले की जांच के लिऐ उनके बयानात भी दर्ज किए।

सीसीटीवी कैमरो में कैद बदमाशो का अभी नहीं मिला सुराग- हत्याकाण्ड के दौरान पुलिस ने कई स्थानों से सीसीटीवी कैमरों की फुटेज ली है। बदमाशों के हुलिया को लेकर भी कई जिलों की पुलिस से सम्पर्क कर जांच की है। मगर अभी बदमाश पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके हैं।

इनका कहना,,,,, पुलिस बदमाशो की तलाश में जुटी है, अभी बदमाश पकड में नही आऐ है, जल्द ही बदमाशो को पकडा जाऐगा,,,, सुनील कुमार, एसएचओ, थाना बयाना।