15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरतपुर

VIDEO…मन्नी जैन हत्याकांड: काली टी-शर्ट, सिर के आधे बाल गायब और बाजार में निकाला जुलूस

-भरतपुर जिले के बयाना में हत्या के आरोपियों को बाजार में निकाला

Google source verification

भरतपुर. जिले के बयाना कस्बे में 28 अक्टूबर की शाम सर्राफा व्यवसाई मन्नी जैन उर्फ साहिल की हत्या कर लूटपाट करने वाले चार आरोपियों का पुलिस ने शुक्रवार को बाजार में जुलूस निकाला। इससे पहले चारों आरोपियों को काले रंग की टी-शर्ट पहनाई गई। सिर के आधे बालों की कटिंग करा दी गई। इससे सिर के बीच में से गंजे दिखाई दे रहे थे। ऐसी अवस्था में आरोपियों को मुख्य बाजार से निकाला गया तो व्यापारियों ने भी पुलिस की तारीफ की। व्यापारियों ने कहा कि ऐसे आरोपियों के खिलाफ इस तरह का ही व्यवहार करना चाहिए। यह समाज के लिए कलंक से कम नहीं है। ज्ञात रहे कि 28 अक्टूबर को शाम करीब 7.15 बजे सराफा व्यवसाई मनी जैन (साहिल) की बदमाशों ने सीने में गोली मारकर हत्या कर दी और उसे नगदी और पैसे एवं लैपटॉप से भरे दो बैगो को लेकर फरार हो गए थे।