20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरतपुर

VIDEO….एक साल पहले शादी, अब युवक ने की आत्महत्या

-मकान मालिक किराया मांगने पहुंचा तो पड़ा मिला शव

Google source verification

भरतपुर. भुसावर के चिकित्सालय क्वार्टर के पास स्थित कॉलोनी में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। धौलपुर जिले के सैंपऊ पिपेरा पृथ्वीपुरा निवासी 25 वर्षीय अनिल त्यागी पुत्र मुकंद सिंह त्यागी बीज बनाने वाली कंपनी में भुसावर तहसील क्षेत्र के फील्ड ऑफिसर पद पर कार्य कर रहा था। वह कस्बा के सरकारी चिकित्सालय क्वार्टर के पास स्थित कॉलोनी में किराये पर दो साल से रह रहा था। मृतक आठ महीने पहले ही परिजनों से मिलने गांव गया था। इस दौरान अनिल ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता सुबह मकान मालिक की ओर से किराया मांगने आने पर हुआ। इसकी उन्होंने तुरंत भुसावर थाना पुलिस एवं मृतक के परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही भुसावर थाना पुलिस एवं मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस ने ग्राइंडर से मुख्य गेट को काटकर अंदर प्रवेश किया और परिजनों की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम कार्रवाई के लिए मोर्चरी पर रखवा दिया। मृतक के भाई सुनील त्यागी की ओर से दी गई मर्ग पर पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक अनिल त्यागी की एक साल पहले ही शादी हुई थी। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।