14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चों के साथ दर्शन को जा रहे थे पति-पत्नी, हादसे में बेटी की मौत, पिता गंभीर रूप से घायल

मथुरा-भरतपुर मार्ग पर शुक्रवार को एक बाइक एवं गन्ने का रस बेचने वाली जुगाड़ में हुई टक्कर में 9 वर्षीय बालिका की मौत हो गई, जबकि बेटी का पिता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसे उपचार के लिए जयपुर रैफर किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Mathura-Bharatpur Road Accidents Of A Family, Daughter Died

भरतपुर। मथुरा-भरतपुर मार्ग पर शुक्रवार को एक बाइक एवं गन्ने का रस बेचने वाली जुगाड़ में हुई टक्कर में 9 वर्षीय बालिका की मौत हो गई, जबकि बेटी का पिता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसे उपचार के लिए जयपुर रैफर किया गया है।


यह भी पढ़ें : तहसील में मृत मिला पटवारी, भीलवाड़ा से गुलाबपुरा तक हलचल

जानकारी के अनुसार शहर में राजा मान सिंह सर्कल के पास रहने वाला कृष्णेन्द्र सिंह (35) पुत्र राजेन्द्र सिंह शुक्रवार को अपनी पत्नी गीता (30), बेटा लक्ष्मीराज (10) एवं बेटी यशिका (9) के साथ मथुरा-वृंदावन में दर्शन को जा रहा था। कृष्णेन्द्र सिंह ने अपनी बेटी यशिका को मोटरसाइकिल पर आगे बिठा रखा था। जाजम पट्टी के पास गन्ने का रस बेचने वाली एक जुगाड़ से उसकी बाइक टकरा गई।


यह भी पढ़ें : जयपुर फायरिंग का पंजाब कनेक्शन, रितिक बॉक्सर के शूटरों के निशाने पर था ये भाजपा नेता

इससे बेटी यशिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए। दुर्घटना में कृष्णेन्द्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जयपुर रैफर किया गया है। कृष्णेन्द्र सिंह थाना मथुरा गेट में प्राइवेट कम्प्यूटर ऑपरेटर का काम करता है।


बड़ी खबरें

View All

भरतपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग