जयपुरPublished: Jun 03, 2023 10:13:39 am
Akshita Deora
Jaipur G-Club Firing: जयपुर के जी क्लब पर फायरिंग करवाने के लिए सरदारशहर से भी शूटर बुलाया गया था। लेकिन सरदारशहर में ही पुलिस की नाकाबंदी देखकर शूटर जयपुर नहीं आ सका। वांटेड रितिक बॉक्सर से हनुमानगढ़ की जंक्शन पुलिस की पूछताछ में यह कबूला है।
Gangster Ritik Boxer: जयपुर के जी क्लब पर फायरिंग करवाने के लिए सरदारशहर से भी शूटर बुलाया गया था। लेकिन सरदारशहर में ही पुलिस की नाकाबंदी देखकर शूटर जयपुर नहीं आ सका। वांटेड रितिक बॉक्सर से हनुमानगढ़ की जंक्शन पुलिस की पूछताछ में यह कबूला है। हनुमानगढ़ पुलिस की सूचना पर सरदारशहर पुलिस शूटर के हथियार छिपाने वाले स्थान पर पहुंची।