
IMD heavy rain alert: राजस्थान में सुस्त पड़े मानसून ने एक बार फिर अपनी रफ्तार पकड़ ली है। इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में आज से भारी बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। इस बीच मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर बड़ा अलर्ट भी जारी कर दिया है। विभाग के अनुसार आगामी 2 घंटों के भीतर भरतपुर, धौलपुर और करौली जिलों में कहीं कहीं मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी प्रबल चेतावनी जारी की गई है। विभाग ने इन तीनों जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इसके साथ ही जयपुर मौसम विभाग ने अलवर, दौसा, जयपुर, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा और झालावाड़ जिलों में कहीं कहीं बूंदीबांदी और हल्की बारिश की संभावना जताई है। विभाग इन सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं दूसरी तरफ मानसून जाते-जाते भी भरतपुर शहर पर मेहरबान नजर आ रहा है।
मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे अचानक आसमान में घने बादल छाए और देखते ही देखते मूसलाधार बरसात कर गए। जल संसाधन विभाग की जेईएन मनीषा ने बताया कि मंगलवार को सिर्फ भरतपुर में 23 एमएम बरसात दर्ज की गई। अन्य सेंटर पर बरसात के आंकड़े निल रहे। इस प्रकार शहर में अब तक एक जून से लेकर 17 सितंबर तक कुल 1128 एमएम बरसात हो चुकी है, जो औसत वर्षा से दो गुना से भी अधिक है। माना जा रहा है कि धीरे-धीरे प्रदेश से मानसून विदाई ले सकता है।
बता दें कि बीते 35 साल की वर्षा के औसत के हिसाब से जिले में औसत वर्षा का आंकड़ा 556 एमएम है, जबकि इस बार 1128 एमएम बरसात अब तक हो चुकी है। इस प्रकार जिले की औसत वर्षा से दाेगना बर्षा से भी 16 एमएम अधिक वर्षा शहर में अब तक हो चुकी है। बता दें अचानक आई बरसात से यहां कंपनी बाग में लगने वाली मंगल ग्रामीण हाट में बिक्री के लिए आए दुकानदारों और खरीदारी के लिए आए ग्राहकों में अफरा-तफरी सी मच गई। दुकानदार अपना सामान समेट पाते उससे पहले ही चारों तरफ पानी ही पानी जमा हो गया। बड़ी संख्या में ग्राहकों को बगैर खरीदारी के ही वापस लौट जाना पड़ा। इधर शहर के कई इलाकों में बरसात से पानी जमा हो गया, जो हालांकि कुछ मिनटों बाद बह गया।
Updated on:
18 Sept 2024 10:18 am
Published on:
18 Sept 2024 08:36 am
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
