22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांपों की तरह सिम छुपा कर रखते हैं इस जेल के कैदी, पुलिस भी जानकर हुई हैरान

राजस्थान में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस महानिदेशक (जेल) के निर्देशन में शनिवार आधी रात को मुख्यालय की स्पेशल टीम की ओर से उप कारागार का निरीक्षण कर सघन तलाशी अभियान चलाया गया।

2 min read
Google source verification
photo_2023-05-29_13-37-00.jpg

राजस्थान में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस महानिदेशक (जेल) के निर्देशन में शनिवार आधी रात को मुख्यालय की स्पेशल टीम की ओर से उप कारागार का निरीक्षण कर सघन तलाशी अभियान चलाया गया। रात 12 बजे से 2 बजे तक करीब दो घंटे चले तलाशी अभियान के दौरान टीम ने तीन मोबाइल फोन, एक सिम, मोबाइल बैटरी व कुछ अन्य उपकरण बरामद किए हैं। जिन्हें दीवार में सुराग (छेद) कर छिपाया हुआ था। टीम की ओर से कार्रवाई के बाद जेल प्रभारी ने सदर थाना पुलिस में अज्ञात हवालातियों और कैदियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। सर्च अभियान में प्रदेश मुख्यालय की टीम के साथ जेल प्रभारी रविन्द्र उपाध्याय सहित ड्यूटी पुलिसकर्मियों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें : बाजार में बिक रहे फर्जी टैग लगे ब्रांडेड कंपनियों के सामान, क्या आपने तो नहीं खरीदा... जानिए इस खबर में

जेल अद्यीक्षक मुख्यालय कारावास जयपुर महेश चन्द बैरवा के नेतृत्व में 5 सदस्यीय टीम द्वारा सर्च अभियान चलाया गया। सर्च अभियान के दौरान जेल की बैरकों की गहनता से जांच के साथ टीम ने सभी बंदियों, बैरक, बिस्तर, लंगर, शौचालय आदि की तलाशी ली। इस दौरान जेल की दीवारों बने छेदों से टीम ने तीन मोबाइल फोन, एक सिम, मोबाइल बैटरी व कुछ अन्य उपकरण बरामद किए। जिन्हें दीवार में सुराग (छेद) कर छिपाया हुआ था। उससे पहले टीम ने जेल के अंदर बैरकों, शौचालयों, जेल के बाहर तथा अन्य जगहों की गहनता से तलाशी लेकर जांच की। इसके अलावा जेल में हवालातियों व कैदियों की और उनके सामान की तलाशी ली। इस अभियान के तहत टीम ने जेल का चप्पा-चप्पा खंगाला। टीम की ओर से तलाशी अभियान के दौरान जेल में मोबाइल मिलने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि मोबाइल जेल में कैसे पहुंचे।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तानी जासूसी के शक में सरहद पर पकड़ी गई सोन चिरैया

सेवर जेल में भी मिल चुका है मोबाइल
जिला प्रशासन ने मार्च माह में जिला कारागृह का निरीक्षण किया था। इस दौरान एक बंदी से एंड्राइड मोबाइल एवं चार्जर बरामद किया था। गिरधर सिंह पुत्र छिंगाराम निवासी सेवर हाल प्रहरी नंबर 1766 केन्द्रीय कारागृह ने सेवर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा था कि 12 मार्च की रात्रि करीब 8 बजे वार्ड नंबर 13 बैरिक बी एवं वार्ड नंबर 15 की पूरनचंद शर्मा एवं विजय सिंह कारापाल की मौजूदगी में तलाशी ली गई। इस दौरान वार्ड नंबर 13 की बैरिक में निरुद्ध दंडित बंदी लवकुश पुत्र मोहन सिंह के बिस्तर से एक एंड्राइड मोबाइल मय सिम एवं चार्जर बरामद किया गया था।