
नोटों की माला का क्रेज...राज्यमंत्री जाहिदा खान ने फिर पहनी माला
भरतपुर/कामां . दो दिन पूर्व पहाड़ी कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव के दौरान राज्य मंत्री जाहिदा खान के बयान फूलन की माला सूं काम ना चलेगो वाले बयान का वीडियो वायरल होने के बाद भी जाहिदा खान का नोटों की माला पहनने के प्रति मोह कम नहीं हो रहा है। रविवार को फिर ग्राम पंचायत नंदेरा में सरपंच संघ के अध्यक्ष मिसलू खान ने उन्हें 51 हजार रुपए के नोटों की माला पहनाई। इसका फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।
राज्यमंत्री जाहिदा खान का नोटों की माला के प्रति मोह कामां विधानसभा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। गौरतलब है कि पहाड़ी कृषि उपज मंडी के चुनाव में अध्यक्ष पद पर अमीना विजयी हुई थी। इस पर अमीना के प्रतिनिधियों ने राज्यमंत्री जाहिदा खान का फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया था, तब राज्यमंत्री जाहिदा खान ने लोगों से कहा था कि फूलों की माला से काम नहीं चलेगा। इस पर अगले दिन हुए उपाध्यक्ष पद के चुनाव में राम मोहन खंडेलवाल के उपाध्यक्ष मनोनीत होने के बाद व्यापारियों ने उन्हें 51 हजार के नोटों की माला थी। इसके वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।
भाजपा का आरोप, यह खुला भ्रष्टाचार
राज्यमंत्री जाहिदा खान को कृषि उपज मण्डी समिति पहाड़ी के चुनाव परिणामों के बाद नोटों की माला पहनाने का मामला तूल पकड़ रहा है। कामां पंचायत समिति के पूर्व प्रधान एवं वरिष्ठ भाजपा नेता रविन्द्र जैन ने नोटों की माला से स्वागत करने के मामले को खुले भ्रष्टाचार की संज्ञा दी है। उन्होंने भ्रष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक बी.एल. सोनी से इस संबंध में जाहिदा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच करने की मांग की है।
जैन का आरोप है कि पहाड़ी कृषि उपज मंडी समिति के चुनाव को प्रेशर पॉलिटिक्स के जरिए साधकर चेहेतों को पदों से नवाजना आम बात है। इससे पहले भी कामां विधानसभा में इस तरह के प्रयोग किए जाते रहें हैं। वह भी कामां विधायक के वर्तमान कार्यकाल के दौरान। गौरतलब है कि 16 नवम्बर को मंडी अध्यक्ष पद के चुनाव में बगावत करने वालों की पहले समझाइश और फिर प्रेशर पॉलिटिक्स के जरिए उन्हें शांत कर घघवाड़ी निवासी आमीना को निर्विरोध चेयरमैन बना दिया गया। उस दिन मण्डी समिति एवं खण्डेलवाल समाज के जिलाध्यक्ष राममोहन खण्डेलवाल ने माला पहनाकर राज्यमंत्री जाहिदा खान का स्वागत किया।
पहाड़ी एसडीएम व कामां सीओ के सामने...
वायरल वीडियो में उस समय पहाड़ी एसडीएम सुनीता यादव एवं कामां सीओ प्रदीप यादव भी नजर आ रहे हैं। करीब एक माह पूर्व भी इलाके के एक प्रशासनिक अधिकारी एक राजनेता का चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत कर चुके हैं। इस सम्मान को भी सोशल मीडिया पर लोग नजराने और भ्रष्टाचार की संज्ञा दे रहे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता रविन्द्र जैन ने एसीबी के महानिदेशक सोनी से राज्यमंत्री और कामां डीएसपी प्रदीप यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कर जांच करने की मांग की है।
Updated on:
21 Nov 2022 11:31 am
Published on:
20 Nov 2022 09:25 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
