भरतपुर. डीग जिले के कामां विधानसभा क्षेत्र में पहाड़ी उपखंड के गांव सांवलेर में शनिवार दोपहर जमकर हंगामा हुआ। यहां राज्यमंत्री व कांग्रेस प्रत्याशी जाहिदा खान के पुत्र पहाड़ी पंचायत समिति के प्रधान साजिद खान के मतदान केंद्र में बार-बार घुसने को लेकर विवाद हो गया। कुछ समर्थकों ने पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई कर दी। इतने में ही सूचना मिलने पर अतिरिक्त जाब्ता व पैरामिलिट्री फोर्स पहुंची तो प्रधान व उनके समर्थकों पर लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ा। विरोध करने पर प्रधान साजिद खान की पुलिस की ओर से जमकर पिटाई की गई। ऐसे में साजिद खान व उनके समर्थकों को वहां से भागना पड़ा। कुछ ग्रामीणों का आरोप है कि झगड़े के दौरान फायरिंग भी हुई है, लेकिन ुपुलिस ने फायरिंग की बात से इंकार कर दिया है।