
भरतपुर। रणजीत नगर स्थित आवास पर दिवाली मिलन समारोह में लोगों से मिल रहे आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग को रविवार दोपहर अचानक टीआइए (ट्रांजिएयंट स्कीमिक अटैक) आ गया। तबीयत खराब होने पर उन्हें तुरंत राजकीय आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया।
डॉ. गर्ग ने अपने आवास पर दिवाली मिलन समारोह रखा था। दोपहर में जब लोगों से मिल रहे थे तब अचानक उन्हें बाएं हाथ में क्रेंप (बांयटा) जैसा महसूस हुआ। तबीयत खराब होने पर उन्हें आरबीएम अस्पताल ले जाया गया। यहां उनकी एमआरआइ कराई गई, जो नॉर्मल आई।
आरबीएम अस्पताल की अधीक्षक डॉ. जिज्ञासा शहानी ने बताया कि उपचार के बाद उन्हें जयपुर भेज दिया गया। जयपुर में उनकी केरोटिड डॉपलर जांच होगी, जिससे उनके खून के फ्लो का पता चल सकेगा। यह जांच मुख्य रूप से गर्दन की मुख्य नसों में रक्त का प्रवाह देखने के लिए की जाती है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि डॉ. गर्ग के कहीं ब्लॉकेज हो सकते हैं। इसकी जांच के लिए उन्हें जयपुर ले जाया गया है। आरबीएम अस्पताल में उनका 35 से 40 मिनट तक उपचार हुआ।
Published on:
30 Oct 2022 07:19 pm

बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
