भरतपुर/कुम्हेर. महाराजा सूरजमल यूथ ब्रिग्रेड की बैठक मंगलवार को पैंघोर स्थित चामड़ माता मंदिर पर हुई। बैठक में केबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के पुत्र अनिरुद्ध सिंह भरतपुर की ओर से भरतपुर राजघराने के साथ ही सिनसिनवार गौत्र सहित अन्य जाट जाति को करौली के जादौन परिवार से बताए जाने पर रोष प्रकट करते हुए अनिरुद्ध सिंह की आलोचना की।
यूथ ब्रिग्रेड की पंचायत को केबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने फोन पर संबोधित करते हुए कहा कि जवाहर बुर्ज पर लगा स्तंभ बताता है कि भरतपुर राजपरिवार और सिनसिनवार श्रीकृष्ण जाट वंश से हैं। उन्हें इस मुद्दे पर किसी को स्पष्टीकरण देने की आवश्यकता नहीं है। इतिहास गवाह है कि जाटों से अनेक जातियां और उपजातियां निकलीं। हम यदुवंशी सिनसिनवार जाट थे, यदुवंशी सिनसिनवार जाट हैं और यदुवंशी सिनसिनवार जाट रहेंगे। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश कसौदा एवं मनुदेव सिनसिनी सहित अन्य युवाओं ने अनिरुद्ध सिंह की ओर से की गई टिप्पणी को लेकर कहा कि अंग्रेजों की लिखी किताब से जाट जाति की उत्पत्ति जो बताई गई है, वह असत्य और निराधार है। उन्होंने कहा कि जाट जाति का इतिहास हजारों वर्ष पुराना है, जबकि अंगेज भारत देश में दो सौ साल ही रहे थे, जब भरतपुर रियासत को अंग्रेज नहीं जीत पाए तो उन्होंने जाट जाति को बदनाम करने के लिए झूठा इतिहास लिख दिया। इस दौरान मोंटू पंैघोर ने कहा कि अनिरुद्ध सिंह किसी के इशारे पर पूरे जाट समाज को बदनाम कर रहे हैं, जो समाज को कभी बर्दाश्त नहीं होगा। इस दौरान नरेश कसौदा, अभिलेख दहवा, आकाशदीप, लोकपाल, छोटू पेंघोर, धर्मेंद्र हरियाणा, रोहित दलाल, राजाराम पेंघोर, भूप सिंह नेताजी, अतेंद्र डीग, योगी कसोदा, निक्की, मुलायम सिंह, जगन सिंह, गंभीर सिंह एवं अमित आदि मौजूद रहे।