19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरतपुर

VIDEO…शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान का विरोध, दिखाए काले झंडे, पथराव

-देखिये विरोध व पथराव के वीडियो, नासिर-जुनैद के गांव घाटमीका में थी जनसुनवाई

Google source verification

भरतपुर. पिछले कुछ समय से शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान के विरोध में उतरा एक विरोधी गुट अब खुले में आ गया है। नासिर-जुनैद के गांव घाटमीका में जनसुनवाई करने जा रही मंत्री जाहिदा खान को विरोधी गुट के विरोध का सामना करना पड़ा। पुलिस व विरोधियों के बीच जमकर हंगामा हुआ। विरोधियों ने मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए काले झंडे तक दिखाए। साथ ही पथराव भी हुआ। पुलिस ने विरोधी गुट के एक नेता को हिरासत में लिया है।
बुधवार दोपहर करीब तीन बजे शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान अपने काफिले के साथ गांव घाटमीका जा रही थी। चौराहे पर खड़े कुछ विरोधियों ने काले झंडे दिखाकर विरोध जताया। शिक्षा राज्य मंत्री का कार्यक्रम तय था और स्थानीय पुलिस जाप्ता थानाधिकारी के नेतृत्व में तैनात किया गया था। करीब 11 बजे थानाधिकारी मय जाप्ते के मौके पर पहुंच गए थे। विरोधी पूर्व से ही बैठे हुए थे। थानाधिकारी व विरोधियों में नोकझोंक भी हुई, लेकिन थानाधिकारी रामावतार मीणा कोई निर्णय नहीं ले सके और आखिर विरोधी विरोध कर कामयाब हो गए। उल्लेखनीय है कि नासिर-जुनैद की हत्या के आरोपी मोनू मानेसर की गिरफ्तारी की मांग लंबे समय से की जा रही थी। गिरफ्तारी के बाद जाहिदा खान मृतकों के परिजनों से भी मिलने पहुंची थी। साथ ही उनकी जनसुनवाई का कार्यक्रम भी था। शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान गांव घाटमीका के लोगों की समस्या सुनने के लिए एसडीएम सुनीता यादव,विकास अधिकारी देशवीर सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारियों, कार्यकर्ताओं व पहाड़ी पंचायत समिति प्रधान साजिद खान के साथ पहुंची थी, जहां कुछ विरोधियों ने कार्यक्रम का विरोध करना चाहा। विरोधियों ने पहले ही कुछ लोग इक_े कर नारेबाजी शुरू कर दी। अताउल्ला धीमरी के नेतृत्व में कुछ लोग विरोध कर रहे थे। इसमें अताउल्ला खान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। काफिले के विरोध के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता व विरोधियों में जमकर नोकझोंक हुई। पुलिस ने खदेडकऱ मामला शांत कराया। इसके बाद जनसुनवाई कार्यक्रम के लिए एक खेत पर टेंट लगाया गया, जहां खेत मालिक के मना करने पर टेंट दूसरी जगह लगाया गया। इसके बाद कार्यक्रम संपन्न हुआ।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8o1s81
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8o1s7r
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8o1s7y