भरतपुर. पिछले दिन से विवादों से घिरी कामां विधायक व राज्यमंत्री जाहिदा खान को गुरुवार को हुई साधारण सभा की बैठक में दुबारा से जिला प्रमुख जगत सिंह व सदस्यों ने फिर घेरा। जिला प्रमुख ने कामां में पहाड़ के पहाड़ गायब कर खननमाफियाओं को सह देने व करोड़ों रुपए का खनन घोटाला करने का आरोप तक लगा डाला। हालांकि जब पत्रिका ने कामां विधायक जाहिदा खान से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन ही नहीं उठाया।
बैठक के दौरान अवैध खनन संबंधी सवाल पर जिला प्रमुख ने सदस्य समसुल हसन से संतुष्ट होने की बात पूछी तो उन्होंने खनिज अभियंता पर आरोप लगाया कि यह अधिकारियों की मिलीभगत के बिना यह काम नहीं हो सकता। अवैध खनन में पुलिस और खनिज विभाग का गठजोड़ है। इसका नतीजा यह है कि कामां क्षेत्र में पहाड़ ही नहीं बचे हैं। अवैध खनन में दौड़ते ओवरलोड वाहनों के चलते सडक़ें गड्ढों में धंस गई है और हर दिन लोगों की जान जा रही है। खनन क्षेत्र के लिए मिलने वाले फंड पर चर्चा करते हुए कहा कि यह पैसा कहां गया किसी को पता नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्यमंत्री जाहिदा खान ने हजारों करोड़ की लूट की है। पहाड़ के पहाड़ गायब कर दिए। इसमें विभाग, पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत है। सारे अवैध कार्यों में अधिकारी, नेता और मंत्रियों का तालमेल है। यह कई बार सिद्ध हो चुका है और यह जनता के सामने भी है।