
जेठ में सावन की सी झड़ी, नौतपा में बारिश, ठंडी हवा
भरतपुर. नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण शहर सहित जिलेभर में जेठ के महीने में भी सावन की सी झड़ी लगी हुई है। नौतपा में बरसाती माहौल होने से गर्म हवा की जगह ठंडी हवा चलने के कारण लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की है। यहीं कारण है कि तापमान भी 45 डिग्री से लुढक़कर 31 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। न्यूनतम तामपान भी 20.3 डिग्री पर पहुंच गया है।
लगातार बन रहे नए-नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते इस सीजन में मार्च से लेकर मई तक का मौसम 10-12 दिन में बदलता रहा है। कभी तेज गर्मी और चिलचिलाती धूप से लोग परेशान रहे तो कभी बारिश, ओले और ठंडी हवा ने मौसम का पूरी तरह पलट कर रख दिया। जिसका असर शनिवार को भी देखने को मिला। सुबह उठे तो लगा कि जेठ नहीं अपितु सावन जैसा मौसम बना हुआ था। रिमझिम बारिश और ठंडी हवा के चलते करीब दो घंटे तक लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया। हालांकि रातभर तेज गर्मी ने लोग परेशान रहे, लेकिन शनिवार सुबह बारिश मौसम के चलते नौतपा का असर भी बेअसर दिखा। जिले के बयाना सहित अन्य इलाकों में भी सुबह रिमझिम बारिश के चलते मौसम ठंडा रहा।
आमतौर पर नौतपा में तेज गर्मी पड़ती है, लेकिन इस बार शुक्रवार से शुरू हुए नौतपा में भी बारिश के चलते मौसम ठंडा बना हुई है। शनिवार सुबह हुई रिमझिम बारिश के बाद दोपहर को मौसम एकदम साफ हो गया और फिर धूप निकल आई। इस बीच रविवार को भी मौसम बरसाती रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को सुबह आठ बजे तक पूरे हुए 24 घंटों के दौरान 35 मिलीमीटर (एमएम) बारिश दर्ज की गई। शनिवार को न्यूनतम तापमान 20.3 डिग्री एवं अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया।
शनिवार सुबह आठ बजे तक पूरे हुए 24 घंटों के दौरान सिंचाई विभाग में दर्ज किए गए बारिश के आंकड़े...
कहां कितनी बारिश (एमएम में)
भरतपुर 35
सेवर 24
कुम्हेर 23
अजान बांध 30
हलैना 12
बयाना 29
बारैठा 11
उच्चैन 32
आज भी रहेगा बरसाती माहौल..
जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर रविवार को भी देखने को मिलेगा। जिसके चलते अजमेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभागों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। भरतपुर में मेघगर्जन, वज्रपात एवं झौंकेदार तेज हवा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है।
Published on:
27 May 2023 08:51 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
