26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्रसाल अखाड़ा देहली के मोनू पहलवान ने जीता लोहागढ़ केसरी का खिताब

-39वां लोहागढ़ केसरी/कुमार-किशोर बसंत कुश्ती दंगल

2 min read
Google source verification
छत्रसाल अखाड़ा देहली के मोनू पहलवान ने जीता लोहागढ़ केसरी का खिताब

छत्रसाल अखाड़ा देहली के मोनू पहलवान ने जीता लोहागढ़ केसरी का खिताब

भरतपुर. भरतपुर जिला कुश्ती संघ की ओर से 39वां लोहागढ़ केसरी/कुमार-किशोर बसंत कुश्ती दंगल का लोहागढ़ स्टेडियम में रविवार को समापन हुआ। चैंबर ऑफ कॉमर्स के संभागीय अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर निगम के डिप्टी मेयर गिरीश चौधरी, विशिष्ट अतिथि एएसपी परमाल सिंह पीटीएस, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष गंगाराम पाराशर थे। दंगल के संयोजक चुन्नी कप्तान व अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। एक लाख रुपए की गुर्ज की कुश्ती लोहागढ़ केसरी का खिताब मोनू पहलवान छत्रसाल देहली, 31 हजार व एक कप अशोक बांसरोली, पांच हजार रुपए की कुश्ती मनीष उसरानी, तीन हजार रुपए की सुमित देहली, कुमार का खिताब श्रवण दिल्ली ने 31 हजार रुपए व एक गुर्ज, पट्टा, सुशील दिल्ली ने 1500 रुपए व कप, दीपक नूरपुर ने पांच हजार रुपए व एक कप, किशोर का खिताब विशाल भरतपुर ने 15 हजार रुपए व एक कप, युवराज छोंकरवाड़ा ने पांच हजार रुपए व कप, सुमित पूनिया पिचूमर ने तीन हजार रुपए, विष्णु साबौरा ने दो हजार रुपए की कुश्ती जीती। लोहागढ़ बसंत का खिताब रवि देहली व श्यामवीर को 2500-2500 रुपए दिए गए। मनदीप परमदरा व भानु भूरी सिंह ने भी कुश्ती जीती। कार्यक्रम में सरपंच सिनसिनी राजाराम, परमदरा के राजवीर सिंह, मोलोनी के केदार गुर्जर, खेरली गड़ासिया के दीवान सिंह व कासोट के मुन्ना सिंह को सम्मानित किया गया। अखाड़ों के संचालक दरव पहलवान, निर्भय सिंह, बल्लो सिंह, बदलू परमदरा आदि ने विशेष कुश्तियां कराई।

कलसाड़ा के दंगल में बराबरी पर रही आखिरी कुश्ती
-गुरदीप व हरजीत के मध्य हुई आखिरी कुश्ती
बयाना. कस्बे के गांव कलसाड़ा में लोक देवता बैदेही बाबा मेला हेला ख्याल दंगल के बाद कुश्ती हुई। कुश्ती में पहलवानों ने अपने दांवपेच दिखाए। दंगल में हुई 11 हजार रुपए की आखिरी कुश्ती गुरदीप गोपालगढ़ और हरजीत सोनीपत के मध्य हुई, जो बराबरी पर छूटी। इसमें रैफरी रहे विष्णु कांगरिया ने बताया कि 10 मिनट तक दोनों पहलवानों ने खूब जोर आजमाइश की। दोनों में कोई भी पहलवान एक-दूसरे को चित नहीं कर सका था। कुश्ती का निर्धारित समय पूरा होने पर कमेटी और रैफरी ने दोनों पहलवानों को बराबर राशि देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार इसके बाद कुश्ती 51 सौ रुपए की स्पेशल कुश्ती राज्यमंत्री भजन लाल जाटव ने कराई गई। इसमें छोटू पुरवाईखेड़़ा और राजाराम डीग के मध्य हुई, जो बराबरी पर छूटी। इनके अलावा अन्य कुश्तियां हुई। इनमें 1500 रुपए की पिंटू, 2100 की सत्यवीर, 3100 की कुश्ती में चंदर फरसनिया नगला ने जीत दर्ज की। इस दौरान कोतवाली प्रभारी मदनलाल मीणा, कलसाड़ा चौकी प्रभारी रघुवीर सिंह, मंगती राम, भीमसिंह, तारासिंह, मुकेश जांगिड़़, रघुवीर, गंभीर, विनोद शर्मा, मोहनी, मनोज उपाध्याय, धर्मवीर आदि मौजूद रहे। संचालन संचालक लक्ष्मण चौधरी ने किया। हेलाख्याल दंगल के बाद कुश्ती दंगल में शिरकत करने पहुंचे राज्य मंत्री भजनलाल जाटव ने घोषणा की कि गांव कलसाड़ा के विकास के लिए अपने कोटे से पांच लाख रुपए देंगे। इसके अलावा शीघ्र ही तालचिड़ी सड़क मार्ग को बनवाने का वायदा किया।