20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sanjana Jatav: सांसद पत्नी की सुरक्षा संभालेगा पति, SP के आदेश के बाद लगाया गया PSO

सांसद संजना जाटव के पति कप्तान सिंह उनके निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) नियुक्त किए गए हैं। कप्तान सिंह राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल हैं।

2 min read
Google source verification
MP Sanjana Jatav's husband Kaptan Singh appointed PSO

Sanjana Jatav PSO: राजस्थान की भरतपुर लोकसभा सीट से सांसद संजना जाटव की सुरक्षा की कमान अब उनके पति कप्तान सिंह के हाथों में होगी। राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल कप्तान सिंह को अलवर एसपी ने उन्हें अब सांसद संजना जाटव का निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) नियुक्त किया है। ऐसे में सांसद अपने पति के बिना बाहर नहीं जा सकेंगी। घर से बाहर निकलते ही हमेशा उनके पति साथ होंगे और उनके आस-पास होनी वाली हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। दरअसल, संजना जाटव कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल कर संसद पहुंची हैं। वहीं, उनके पति पुलिस में सिपाही के पद पर हैं।

आदेश पर क्या बोलीं संजना

संजना जाटव का कहना है कि उनके पति उनकी सबसे बड़ी ताकत हैं। अब वह ड्यूटी के दौरान भी उनके साथ रहेंगे। उन्होंने पति कप्तान सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि सांसद बनने के बाद कुछ नहीं बदला है। हां, उनका काम जरूर बढ़ गया है, लेकिन उनका व्यवहार पहले जैसा ही है। इस मामले पर संजना के पति कप्तान सिंह का कहना है कि सांसद उनके साथ ज्यादा सहज महसूस करेंगे। संजना की सुरक्षा की जिम्मेदारी मिलने पर उन्होंने खुशी जाहिर की और कहा कि उनकी सुरक्षा में काम करके बहुत अच्छा लग रहा है।

यह भी पढ़ें : “मैं संजना जाटव..” राजस्थान की सबसे युवा सांसद ने ली शपथ, देखें वीडियो

जानिए कौन हैं संजना जाटव

संजना राजस्थान के भरतपुर संसदीय क्षेत्र से वर्तमान सांसद हैं। संजना जाटव की शादी 18 साल की उम्र में कप्तान सिंह से हुई थी। उन्हें सक्रिय राजनीति में लाने का फैसला उनके ससुर का रहा। सबसे पहले वार्ड चुनाव जीती। इस दौरान वह कर्मठ समाजसेवी के तौर पर उभरी। इसके बाद 2023 में कांग्रेस ने उन्हें कठूमर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया, लेकिन करीबी अंतर से हार गईं। हालांकि लोकसभा में कांग्रेस ने भी उन पर भरोसा जताया और टिकट दिया। इस बार संजना ने जीत हासिल की और राजस्थान की सबसे युवा सांसद बनी।