भरतपुर. जुनैद-नासिर हत्याकांड में हरियाणा के जींद की सोमनाथ गौशाला से बरामद लग्जरी गाड़ी का उपयोग इससे पहले भी गौतस्करों के खिलाफ किया गया है। गाड़ी पंचायत एवं विकास विभाग के नाम रजिस्टर्ड है। जो कि सरकारी विभाग बताया गया है। 23 अप्रेल 2022 को भी इस गाड़ी का उपयोग गौतस्करों के खिलाफ कार्रवाई में किया गया था। बाकी इस गाड़ी के खिलाफ फिरोजपुर झिरका थाने में भी एक एफआइआर दर्ज है।
घाटमीका में बुधवार देर रात युवाओं ने राज्य सरकार व राज्यमंत्री जाहिदा खान के खिलाफ मार्च निकाला और विरोध प्रदर्शन किया। इसके अलावा हरियाणा व राजस्थान पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जींद जिले में चार स्थानों पर दबिश दी है। उल्लेखनीय है कि 15 फरवरी को गोपालगढ़ थाने में ईस्माइल पुत्र खालिद मेव (62) निवासी घाटमीका थाना पहाड़ी ने चचेरे भाइयों जुनेद पुत्र हारुन व नासिर पुत्र गनी का अपहरण कर ले जाने का मामला दर्ज कराया था। 16 फरवरी की दोपहर पहाड़ी व गोपालगढ़ पुलिस के अलावा परिजनों के पास भिवानी पुलिस का फोन पहुंचा कि बोलेरो गाड़ी में दो शव बरामद हुए हैं, जो कि पूरी तरह जलकर कंकाल बन चुके हैं। इसके बाद बरामद नरकंकाल जुनैद व नासिर के ही होने की पुष्टि हुई। पुलिस एक आरोपी रिंकू सैनी को गिरफ्तार कर चुकी हैं, जबकि आठ आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य मिलने के बाद उनकी तलाश की जा रही है।
पहाड़ी में हुई राज्यमंत्री जाहिदा खान की जनसुनवाई में आए घाटमीका के ग्रामीणों व मृतकों के परिजनों की बात सुनी गई। मृतक नासिर के भाई हामिद का कहना था कि प्रशासन व सरकार का हमें पूरा सहयोग इस मामले में मिल रहा है। प्रशासन की कार्रवाई से हम संतुष्ट हैं। हमें उम्मीद है कि न्याय जरुर मिलेगा। जो धरना चल रहा है वह हमारी गैर मौजूदगी और बिना सहमति के चल रहा है। हम धरने के खिलाफ हैं। कुछ लोग बाहर से आकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, उससे हमारा कोई मतलब नहीं है। मौलवी जमील का कहना था कि कुछ लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए धरना दे रहे हैं। बाहर के लोग आकर इलाके का माहौल खराब करना चाहते हैं। धरने को लेकर राज्यमंत्री जाहिदा खान व पुलिस अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की बैठक भी हुई। इधर, राजस्थान क्रिकेट एकेडमी के पूर्व उपाध्यक्ष आमीन पठान भी पीडि़तों के परिजनों से मिले। वहीं राजस्थान व हरियाणा पुलिस ने जींद जिले के घरौंडा थाना इलाके में दबिश भी दी है, लेकिन आरोपियों को लेकर कोई सुराग नहीं लगा है।