
हाल देखने अब सीएमएचओ पहुंचे गांव, बोले- ग्राम पंचायत सफाई पर दे ध्यान
भरतपुर. कामां क्षेत्र के गांव लाडलाका में बुखार से एक युवक की मौत व गांव इंद्रोली में बुखार से तीन बच्चों की मौत के बाद भरतपुर चिकित्सा विभाग की टीम गांव में पहुंची और मरीजों की जांच कर दवाई वितरित की। वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मनीष चौधरी व ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.केडी शर्मा ने गांव में पहुंचकर फोगिंग एवं एंटी लार्वा एक्टिविटी कराई गई। साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों गांवों में गंदगी का आलम है। जगह-जगह गंदा पानी व कीचड़ हो रही है। इस पर ग्राम पंचायत को विशेष ध्यान देना चाहिए। जिसको लेकर जिला कलक्टर को भी पत्र लिखा जाएगा। गांव इन्द्रोली में डॉ. योगेंद्र फौजदार के नेतृत्व में मेडिकल टीम निरंतर जांच कर मरीजों को दवा वितरित कर रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.चौधरी ने बताया कि गांव लाडलाका में पहुंच कर मेडिकल टीम के साथ मरीजों की जांच की गई एवं मौके पर ही मरीजों के लिए दवाई वितरित की गई। साथ ही सेक्टर प्रभारी की टीम से एंटी लार्वा एक्टिविटी कराई गई एवं संबंधित चिकित्सक को रोगियों को उचित इलाज देने के लिए दिशा निर्देश प्रदान किए गए। नियमित रूप से क्षेत्र में रहकर मौसमी बीमारियों के नियंत्रण के लिए कार्य करने पर पाबंद किया गया। उन्होंने बताया कि ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.शर्मा को क्षेत्र में मौसमी बीमारियों पर निगरानी रखने के लिए मेडिकल टीमों को क्षेत्र में भेजने के लिए एवं अपने अधीनस्थ चिकित्सा संस्थानों पर आवश्यक दवा एवं औषधियों का भंडारण करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने गांव इन्द्रोली में पहुंचकर मेडिकल टीम का निरीक्षण भी किया। जहां पर तैनात डॉ.योगेंद्र फौजदार द्वारा मरीजों की जांच की जा रही थी। साथ ही गांव में फोगिंग व एंटी लार्वा एक्टिविटी कराई गई।
विद्युत पोल पर लगे स्प्रिंग लोडेड बॉक्स में लगी आग
वैर कस्बे के वार्ड 4 में शनिवार रात विद्युत पोल पर लगे स्प्रिंग लोडेड बॉक्स में अचानक आग लग गई। जिससे पोल पर लगे 3 स्प्रिंग लोडेड बॉक्स जल कर राख हो गए। स्थानीय निवासी अमर सिंह सैनी के घर के आगे लगे बिजली के पोल पर 3 स्प्रिंग लोडेड बॉक्स लगे हुए थे। जिनसे 9 कनेक्शन हो रहे थे। उन तीनों ही स्प्रिंग लोडेड बॉक्स में आग लग गई। बॉक्स में लगी आग से चिंगारी भी निकल रही थी। आग लगने पर स्थानीय लोग एकत्रित हो गए। जिन्होंने विद्युत निगम के कर्मचारियों को सूचना दी। इस पोल से लगे सभी उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई भी बाधित हुई। सूचना पर विद्युत निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा जले हुए बॉक्स से उपभोक्ताओं की बिजली सप्लाई शुरू की। विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि लोड अधिक होने से स्प्रिंग लोडेड बॉक्स में आग लगने की घटनाएं घटित होती है।
Published on:
10 Oct 2021 10:21 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
