28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब कुश्ती में नाम रोशन करेंगी स्कूली छात्राएं

-स्कूली विद्यार्थियों के लिए 23 खेल और जोड़े

3 min read
Google source verification
अब कुश्ती में नाम रोशन करेंगी स्कूली छात्राएं

अब कुश्ती में नाम रोशन करेंगी स्कूली छात्राएं

भरतपुर. आने वाले समय में स्कूली छात्राएं क्रिकेट के चौके-छक्के भी लगाएगी और फुटबॉल में किक मारकर प्रतिद्वंदी टीम को शिकस्त देगी। इसके अलावा फोगाट बहनों की तरह कुश्ती में भी जोर आजमाइश करेगी। साथ ही राज्य में खेलों का विकास होगा व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में राजस्थान की भागीदारी बढ़ेगी। राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ की ओर से पिछले काफी समय से स्कूल गेम्स फैडरेशन ऑफ इंडिया (एमजीएफआई) की तर्ज पर प्रदेश में प्रचलित सभी खेलों को स्कूली खेल कैलेंडर में जोड़े जाने की मांग की जाती रही है।
देश की आजादी के बाद से आज तक प्रदेश के स्कूली शिक्षा विभाग में केवल 18 खेलों का ही आयोजन हो रहा था। इसके कारण राज्य से अधिकाधिक खेलों के लिए खिलाड़ी तैयार नहीं हो पा रहे थे और सरकारी नौकरियों में भी खिलाडिय़ों की संख्या ऊंट के मुंह में जीरे के समान ही होती थी। राजस्थान देश का एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां स्कूलों में मात्र 18 खेलों के ही आयोजन हो रहे थे। इसके कारण राजस्थान खेलों के क्षेत्र में हमेशा पिछड़ा राज्य रहा है। कम खेलों की प्रतियोगिताओं के कारण, इसमें भी छात्रा वर्ग जहां छात्राएं ओलंपिक में मेडल ला रही है, वो खेल स्कूली खेलों में नहीं थे।

अब ये नए खेल जोड़े

फुटबॉल छात्रा, क्रिकेट छात्रा, कुश्ती छात्रा, टेनिस क्रिकेट, साइक्लिंग, ताइक्वांडो, बाल बैडमिंटन, बॉक्सिंग, स्पीड बॉल, शतरंज, नेटबॉल, थ्रो बॉल, रोल बॉल, कूडो, टेनिस वॉलीबाल, कराटे, आस्थे दा अखाड़ा वूशु, मल्लखंभ, सेपक टकरा, टग ऑफ वार, लगारो (सतोलिया), सुपर सेवर क्रिकेट नए जोड़े गए हैं। जबकि अभी तक वालीबॉल, फुटबॉल, कुश्ती छात्र, क्रिकेट छात्र, खो-खो, जूड़ो, जिम्नास्टिक, बास्केटबॉल, टेनिस, बैडमिंटन, तीरंदाजी, हैंडबॉल, कबड्डी, टेबल टेनिस, तैराकी, सॉफ्टबॉल, हॉकी व एथलेटिक्स खेल ही जुड़े हुए थे।

इनका कहना है

-पिछले लंबे समय से नए खेलों को जोडऩे की मांग हो रही थी। यह काफी अच्छा निर्णय है कि नए खेल जोड़े गए हैं। इससे काफी हद तक बेटियों को भी मौका मिल सकेगा। वे देश-विदेश में अपना व देश, जिले का नाम रोशन कर सकेंगी।

डॉ. रमेश इंदौलिया, राष्ट्रीय अध्यक्ष

मल्लखंभ फैडरेशन ऑफ इंडिया

पीएम कृषि सिंचाई योजना के आवेदन 15 तक

भरतपुर. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में किसानों के आवेदन 15 सितम्बर तक लिए जाएंगे। उद्यान विभाग के सहायक निदेशक उद्यान जनकराज मीना ने बताया कि सूक्ष्म सिंचाई योजना में ड्रिप संयंत्र लगवाने पर लघु-सीमान्त कृषकों को 70 प्रतिशत तथा अन्य किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान देय है तथा इस योजना में फव्वारा संयंत्र क्रय करने पर लघु-सीमान्त कृषकों को 60 प्रतिशत तथा अन्य कृषकों को 50 प्रतिशत अनुदान देय है। अनुदान प्राप्त करने के लिए कृषक को राजकिसान पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन स्वयं अथवा ई-मित्र के माध्यम से कराना होगा। योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर तय की गई है। योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगा।


गेस्ट फैक्ल्टी के लिए आवेदन 20 तक
भरतपुर. सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित विद्यालय स्तरीय छात्रावासों में विद्या सम्बल योजना के तहत विशेषज्ञ एवं अनुभवी सेवानिवृत्त कार्मिकों, निजी अभ्यार्थियों को गैस्ट फैक्ल्टी के रूप में चयनित करने के लिए 20 सितम्बर तक आवेदन मांगे गए हैं। उपनिदेशक ने बताया कि विद्या सम्बल योजना के तहत जिले में संचालित विद्यालय स्तरीय राजकीय छात्रावासों में आवासित छात्रों को कक्षा 9 से 12 तक गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी विषयों की कोचिंग कराने के लिए गेस्ट फैकल्टी के लिए बीए, बीकॉम, बीएससी, पीजी, बीएड, पीएचडी, एमफिल डिग्री, सामाजिक सांस्कृतिक व अन्य क्षेत्रों में प्रशंसा पत्र, सम्मान प्राप्त करने एवं अध्यापन के अनुभव के आधार पर वरीयता सूची बनाकर चयन समिति की ओर से चयनित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गेस्ट फैकल्टी हेतु अध्यापक ग्रेड द्वितीय को कक्षा 9 एवं 10 के लिए 350 रूपए प्रति घंटा एवं अध्यापक ग्रेड प्रथम को कक्षा 11 एवं 12 के लिए 400 रुपए प्रति घंटा मानदेय देय होगा। उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था पूर्ण रूप से अस्थायी तथा शैक्षणिक सत्र सत्र 2021-22 के लिए होगी, अभ्यर्थी भविष्य में इस व्यवस्था के आधार पर नियमित नियुक्ति हेतु दावा नहीं कर सकेगा।

Story Loader