16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब पुराने आशार्थियों को मिलने लगा…

भरतपुर. अब रोजगार कार्यालय में आवेदित नए और पुराने महिला-पुरुषों को बढ़ा हुआ बेरोजगारी भत्ता मिलने लगा है।

less than 1 minute read
Google source verification
अब पुराने आशार्थियों को मिलने लगा...

अब पुराने आशार्थियों को मिलने लगा...

भरतपुर. अब रोजगार कार्यालय में आवेदित नए और पुराने महिला-पुरुषों को बढ़ा हुआ बेरोजगारी भत्ता मिलने लगा है। विभाग ने गत दिसम्बर माह में दस हजार से अधिक आशार्थियों के बैंक खातों में तीन करोड़ रुपए से ज्यादा का भुगतान कर दिया है, जिनमें 414 नए आशार्थी भी शामिल हैं।

पहले महिला व दिव्यांगों को 750 और पुरुषों वर्ग को 500 रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाता था। सरकार ने मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत इसे बढ़ाकर महिला वर्ग का 35 सौ रुपए और पुरुष वर्ग का 3 हजार रुपए कर दिया था। इस आधार पर रोजगार कार्यालय में आवेदन बहुत आए, लेकिन नए आशार्थियों को सुचारू नहीं किया गया। वहीं पुराने आशार्थियों को 750 और 500 रुपए बेरोजगारी भत्ता मिलना सुचारू रहा। लेकिन अब पुराने व नए आशार्थियों को बढ़ा हुआ भत्ता मिल रहा है।

इसके चलते दिसम्बर 2019 माह का 10 हजार 439 आशार्थियों को 03 करोड़ 23 लाख 70 हजार 975 रुपए का भुगतान किया गया। इनमें 414 नए आशार्थी भी शामिल हैं। गौरतलब है कि बेरोजगारी भत्ता के लिए किए गए आवेदनों का सत्यापन रोजगार कार्यालय से होता है इसके बाद जयपुर मुख्यालय से स्वीकृति मिलने पर भुगतान किया जाता है। जिला रोजगार अधिकारी रघुवीर मीणान का कहना है कि वर्ष 2019 के दिसम्बर माह का बेरोजगारी भत्ता का भुगतान कर दिया है। अब नए व पुराने आशार्थियों को बढ़ा हुआ भत्ता दिया जा रहा है।