scriptटिकट वितरण के साथ ही बगावत के सुर मुखर, अब बागियों को मनाने की कोशिश | Now try to convince the rebels | Patrika News

टिकट वितरण के साथ ही बगावत के सुर मुखर, अब बागियों को मनाने की कोशिश

locationभरतपुरPublished: Nov 28, 2020 04:47:32 pm

Submitted by:

Meghshyam Parashar

-भाजपा ने जिले के आठ निकायों में 255 वार्डों में से 116 में नहीं उतारे प्रत्याशी -1589 प्रत्याशी दाखिल कर चुके हैं 1948 नामांकन पत्र

टिकट वितरण के साथ ही बगावत के सुर मुखर, अब बागियों को मनाने की कोशिश

टिकट वितरण के साथ ही बगावत के सुर मुखर, अब बागियों को मनाने की कोशिश

भरतपुर. भाजपा व कांग्रेस की ओर से जिले की आठ नगरपालिकाओं में शुक्रवार शाम प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई। हालांकि कुछ स्थानों पर कांग्रेस की सूची को लेकर उलझन की स्थिति बनी रही। भाजपा ने 255 वार्डों में से 116 में सहमति नहीं बनने व कार्यकर्ताओं के आमने-सामने चुनाव में खड़े होने के कारण प्रत्याशी नहीं उतारे हैं। जबकि कामां, नदबई व वैर में बगावत के सुर भी मुखर नजर आए। चूंकि भाजपा में भी कुछ स्थानोंपर जनप्रतिनिधियों के समर्थकों को लेकर टिकट नहीं मिलने से नाराजगी जाहिर की गई। कामां में एक जनप्रतिनिधि ने टिकट नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए वीडियो जारी कर दिया। हालांकि अब पार्टी की ओर से बागियों को मनाने की कोशिश भी शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन होने के कारण 616 प्रत्याशियों ने 763 नामांकन पत्र दाखिल किए। अब तक 1589 प्रत्याशी 1948 नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। बयाना में 292, भुसावर में 167, डीग में 211, कामां में 200, कुम्हेर में 137, नदबई में 190, नगर में 296 व वैर में 186 प्रत्याशी नामांकन पत्र भर चुके हैं। अब नामांकन पत्रों की संवीक्षा एक दिसम्बर, नामांकन वापस लेने की तिथि तीन दिसम्बर, चुनाव चिन्हों का आवंटन चार दिसम्बर निर्धारित की गई है। भाजपा की ओर से वैर में 16, भुसावर में 19, कामां में चार, नदबई में 29, कुम्हेर में छह, डीग में 16, बयाना में 11, नगर में 15 वार्डों में प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए हैं। वहीं कांग्रेस ने भी लगभग सभी जगह प्रत्याशियों की घोषणा की है, लेकिन जब कांग्रेस के पदाधिकारियों से बात की तो उनका कहना था कि प्रत्याशी वहां के स्थानीय पदाधिकारी व विधायकों के स्तर पर ही तय किए गए हैं। नदबई में कांग्रेस ने करीब 17 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। विधायक जोगिन्दर सिंह अवाना ने प्रत्याशियों को सिंबल सौंपे।
भाजपा ने कहां कौन मैदान में उतारा

डीग नगरपालिका: भाजपा ने वार्ड दो में दिलीप, वार्ड तीन में हरेन्द्र सिंह, वार्ड चार में मीनू, वार्ड छह में प्रेम, वार्ड नौ में योगेश कुमार, वार्ड 11 में क्षेत्रपाल सिंह, वार्ड 12 में प्रियंका सिंह, वार्ड 13 में गजानन्द पचौरी, वार्ड 19 में तानिया, वार्ड 20 में निकिता, वार्ड 21 में मालती, वार्ड 22 में प्रद्युम्न सिंह, वार्ड 24 में गीता देवी, वार्ड 25 में ममता शर्मा, वार्ड 26 में प्रिया संाखला, वार्ड 27 में नानक सांखला, वार्ड 28 में मुकट बिहारी, वार्ड 29 अंजु गुप्ता, वार्ड 31 में प्रियंका सोलंकी, वार्ड 32 में रमेश चंद, वार्ड 36 में सोमोती, वार्ड 37 में बृजेश, वार्ड 39 में सुनीता देवी, वार्ड 40 में वीरवती को प्रत्याशी घोषित किया है।
कुम्हेर नगरपालिका: वार्ड एक में बरफी, वार्ड तीन में सुरेशचन्द, वार्ड चार में नृपेश कुमार, वार्ड पांच में दुलारी, वार्ड छह में लखविन्दर, वार्ड सात में दिवाकर, वार्ड आठ में धर्मवीर सिंह, वार्ड नौ में राकेश कुमार, वार्ड 10 में धर्मपाल, वार्ड 11 में नीलम, वार्ड 13 में आशीष, वार्ड 14 में अंकित, वार्ड 15 में उषा, वार्ड 16 में अनिता, वार्ड 17 में उत्तम, वार्ड 20 में प्रताप सिंह, वार्ड 21 में रविन्द्र, वार्ड 24 में भगवानदास, वार्ड 25 में मन्जू को भाजपा का प्रत्याशी घोषित किया है।
बयाना नगरपालिका: वार्ड दो में गजेन्द्र सिंह, वार्ड चार में तेजसिंह, वार्ड पांच में लाखन सिंह, वार्ड छह में मुरारीलाल, वार्ड सात में अजय कुमार उपाध्याय, वार्ड आठ में विजयलक्ष्मी, वार्ड नौ में अरुण कुमार, वार्ड 11 में रवि कुमार, वार्ड 12 में रमेशचन्द, वार्ड 13 में जितेन्द्र कुमार, वार्ड 14 में ओमप्रकाश, वार्ड 15 में बबली, वार्ड 16 में कुमरसिंह, वार्ड 21 में शीतल सेजवाल, वार्ड 24 में राधेश्याम, वार्ड 25 में गीता, वार्ड 27 में राजू, वार्ड 29 में सतीशचन्द, वार्ड 30 में कृष्णादेवी, वार्ड 31 में कमलसिंह, वार्ड 32 में नीरज सैनी, वार्ड 33 में कमलराम, वार्ड 34 में धीरज चौधरी, वार्ड 35 में सरोज को भाजपा का प्रत्याशी घोषित किया है।
नदबई नगरपालिका: वार्ड आठ में रिंकेश कुमारी, वार्ड 17 में तारा, वार्ड 20 में धर्मेन्द्र सिंह, वार्ड 22 में नन्गी, वार्ड 25 में सतीश, वार्ड 33 टीकाराम को भाजपा का प्रत्याशी घोषित किया है।
नगर नगरपालिका: वार्ड तीन में ममता रानी, वार्ड पांच में वेदप्रकाश, वार्ड छह में आशा रानी, वार्ड आठ में नवनीत सिंह, वार्ड 10 में समुन्दर सिंह, वार्ड 11 में खेमराज, वार्ड 16 में विष्णु शर्मा, वार्ड 17 में जगपत सोनी, वार्ड 20 में रामावतार, वार्ड 21 में राहुल, वार्ड 22 में संतोष, वार्ड 23 में विनोद कुमार, वार्ड 24 में उदय सैनी, वार्ड 26 में शिवानी, वार्ड 27 में रेणु, वार्ड 28 में गिर्राज, वार्ड 29 में राहुल कोली, वार्ड 32 में भरत मित्तल, वार्ड 33 में चन्द्रप्रकाश, वार्ड 34 में नीरज गुप्ता को भाजपा का प्रत्याशी घोषित किया है।
भुसावर नगरपालिका: वार्ड नौ में स्नेहलता, वार्ड 10 में इन्दरमल पहाडिय़ा, वार्ड 12 में कोशलेश शर्मा, वार्ड 16 में धीरज पाण्डेय, वार्ड 19 में लखन पाण्डेय, वार्ड 14 में उषा देवी गुप्ता को भाजपा का प्रत्याशी घोषित किया है।
कामां नगरपालिका: वार्ड एक में बलवीर यादव, वार्ड दो में नम्रता, वार्ड चार में निहाल मीना, वार्ड पांच में सूरज शर्मा, वार्ड छह में दुलारी, वार्ड सात में मीरादेवी, वार्ड आठ में तेजसिंह सैनी, वार्ड नौ में मायादेवी, वार्ड 10 में अनिल, वार्ड 11 में रेखा शर्मा, वार्ड 12 में पुष्पा गोयल, वार्ड 14 में सोमदत्त, वार्ड 15 में रामनिवास, वार्ड 16 में लक्ष्मीनारायण, वार्ड 17 में सपना, वार्ड 18 में पूरन कोली, वार्ड 19 में मोहनस्वरूप, वार्ड 20 में उदयभान, वार्ड 21 में सीमा, वार्ड 22 में रीना शर्मा, वार्ड 23 में अशोक सैनी, वार्ड 24 में हजारी आर्य, वार्ड 25 में अंगना सैनी, वार्ड 26 में प्रीति, वार्ड 29 में लक्ष्मी, वार्ड 30 में मनीष कुमार, वार्ड 31 में मथुरेश शर्मा, वार्ड 32 में धीरज अवस्थी, वार्ड 33 में जहीरा, वार्ड 34 में किशोर तिवारी, वार्ड 35 में अशोक कुमार को भाजपा का प्रत्याशी घोषित किया है।
वैर नगरपालिका: वार्ड सात में प्रकाशचन्द धाकड़, वार्ड 13 में सचिन सैनी, वार्ड 16 में रामदेई, वार्ड 17 में प्रेम, वार्ड 18 में खेमचन्द, वार्ड 19 में राजबहादुर, वार्ड 20 पूरन कुमार, वार्ड 21 में सपना सिंह, वार्ड 23 में गोपालराम को भाजपा का प्रत्याशी घोषित किया है।

कांग्रेस ने कहां किसे मैदान में उतारा

कामां. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीचंद्र गौड़ ने बताया कि वार्ड एक में गोविंद सैनी, वार्ड पांच में ओमप्रकाश मीणा, वार्ड आठ में मदन सैनी, वार्ड 10 में जयंती लाल सैनी, वार्ड 11 में सुनीता शर्मा, वार्ड 14 में मानसिंह गुर्जर, वार्ड 18 में चंचल कोली, वार्ड 22 में रमेश खुराना, वार्ड 25 में हेमलता शर्मा, वार्ड 26 से अजीत जाटव को प्रत्याशी बनाया गया है।
बयाना नगरपालिका: कांग्रेस ने 35 में से 20 वार्डों में टिकट दिए हैं। वार्ड सात से विनोद कुमार, वार्ड आठ से कृपा, वार्ड नौ से कुलदीप शर्मा, वार्ड 10 से निशा कुमारी, वार्ड 11 से मदन मोहन सोनी, वार्ड 14 से सोनू कुमार, वार्ड 16 से नरेंद्र कुमार, वार्ड 17 में पुष्पेंद्र कुमार, वार्ड 18 से रेखा, वार्ड 19 से वैजयंती, वार्ड 22 से लोकेश कुमार, वार्ड 23 से ओम प्रकाश, वार्ड 24 से अफरीदी, वार्ड 26 से उषा अग्रवाल, वार्ड 28 से सीप शर्मा, वार्ड 31 से धीरेंद्र, वार्ड 32 से मि_न लाल, वार्ड 33 से विवेक कुमार, वार्ड 34 से द्रोणाचार्य शर्मा, वार्ड 35 से उर्मिला धाकड़ को प्रत्याशी बनाया है।
वैर नगरपालिका: वार्ड चार से इंद्रा देवी, वार्ड पांच में अल्का शर्मा, वार्ड 15 में हजारी लाल नगायच, वार्ड 16 में कृपा जाटव, वार्ड 25 सुनीता सैनी को प्रत्याशी बनाया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो