भरतपुर

अब घर बैठे ऑनलाइन कक्षाओं से कर सकेंगे 10वीं-12वीं की पढ़ाई

नामचीन कोचिंग संस्थाओं की ऑनलाइन क्लास की तर्ज पर शिक्षा विभाग ने भी एक नई पहल शुरू की है। इसमें घर बैठे विद्यार्थी ऑनलाइन क्लास में शामिल होकर अपना पिछड़ा पाठ्यक्रम पूरा कर सकेगा और इस क्लास का रिकॉर्डेड वर्जन देख-सुन कर पाठ्यक्रम को दोहरा भी सकेगा।

2 min read
Sep 19, 2023

भरतपुर/पत्रिका न्यूज नेटवर्क। नामचीन कोचिंग संस्थाओं की ऑनलाइन क्लास की तर्ज पर शिक्षा विभाग ने भी एक नई पहल शुरू की है। इसमें घर बैठे विद्यार्थी ऑनलाइन क्लास में शामिल होकर अपना पिछड़ा पाठ्यक्रम पूरा कर सकेगा और इस क्लास का रिकॉर्डेड वर्जन देख-सुन कर पाठ्यक्रम को दोहरा भी सकेगा। इससे जहां उसका शिक्षण स्तर ऊपर उठेगा। वहीं बोर्ड के रिजल्ट पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

शिक्षा विभाग ने इस व्यवस्था को स्कूल ऑफ्टर स्कूल नाम दिया है। विभाग की इस पहल से यदि किसी स्कूल में विषय अध्यापक का अभाव है या फिर विद्यार्थी किन्हीं वजह से नियमित रूप से स्कूल नहीं आ पा रहा है तो उसे पाठ्यक्रम को पूरा करने में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। विद्यार्थी इस नुकसान की भरपाई लाइव कक्षाओं में शामिल होकर कर सकेगा।

फिलहाल यह सुविधा केवल कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए ही उपलब्ध होगी। इसमें बोर्ड परीक्षाओं के सभी विषयों का अध्ययन कराया जाएगा। पहले चरण में कुछ विषयों का चयन भी कर लिया है। यह प्रयास सफल होने के बाद अन्य विषयों को भी लाइव कक्षाओं से जोड़ा जाएगा। गौरतलब है कि कई ऐसे विद्यार्थी भी हैं, जो घर की परिस्थितियों की वजह से नियमित रूप से स्कूल नहीं आ सकते।

यह व्यवस्था उनके लिए संजीवनी का काम करेगी। साथ ही यह उन विद्यार्थियों के लिए भी वरदान साबित होगी, जो पढ़ाई में कुछ कमजोर होते हैं और संकोच में शिक्षक से सवाल नहीं कर पाने की वजह से विषय को सही तरीके से समझ नहीं पाते। उनके लिए पाठ्यक्रम पूरा करने का यह सुनहरा मौका होगा।

रिकॉर्डिंग भी कर सकेंगे
यू ट्यूब चैनल पर ये कक्षाएं नियत समय पर लाइव रहेंगी। लाइव कक्षा की रिकार्डिंग की सुविधा के साथ ही पूरा सत्र यूट्यूब चैनल पर भी उपलब्ध रहेगा। विद्यार्थी एवं शिक्षक कभी भी आवश्यकतानुसार इसे देख कर अध्ययन कर सकेंगे। लाइव कक्षा की अध्ययन सामग्री एवं प्रश्नोत्तरी की पीडीएफ भी मिशन ज्ञान एप से डाउनलोड की जा सकेगी।

इसके अलावा लाइव कक्षा के दौरान अध्ययन संबंधी जिज्ञासा को विद्यार्थी कमेंट बॉक्स में लिख सकेगा, जिसका समाधान कक्षा के दौरान अथवा आगामी कक्षा में शिक्षक की ओर से किया जा सकेगा। साथ ही सभी संस्था प्रधानों का दायित्व रहेगा कि लाइव क्लासेस का लिंक विद्यार्थियों को प्रतिदिन उपलब्ध कराया जाए।

लाइव कक्षा का समय
बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों के लिए सप्ताह में पांच दिन लाइव कक्षा का संचालन किया जाएगा। यह कार्यक्रम सोमवार से शुक्रवार तक जारी रहेगा। इसका समय शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक निर्धारित किया गया है।

पहले चरण में इन विषयों की कक्षा
पहले चरण में कक्षा 10 के गणित, विज्ञान एवं सामाजिक अध्ययन की लाइव क्लास शुरू होगी, जबकि कक्षा 12 के लिए गणित, जीवविज्ञान, इतिहास, राजनीति विज्ञान एवं सामाजिक अध्ययन विषय की सजीव कक्षाएं संचालित की जाएंगी।

Published on:
19 Sept 2023 05:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर