
250 की कटी रसीद, 700 पत्रावलियां एम्पावर्ड कमेटी से स्वीकृत
भरतपुर. शहर के कच्चा परकोटे पर कब्जाधारियों के पट्टे मिलने में हो रही देरी के कारण लोगों परेशान हैं। 30 सितम्बर तक सभी को पट्टे मिलने की उम्मीद है, लेकिन जिसप्रकार अड़चने आ रही हैं, उनको देखकर लगता नहीं कि 30 सितम्बर तक सभी को एक साथ पट्टे मिल सके। क्योंकि कुछ पत्रावलियां संरक्षक स्मारक के कारण रुके हुए हैं, तो कुछ मौका मुआना रिपोर्ट के कारण अटके पड़े हैं।
सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार की ओर से प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 16 सितम्बर 2023 से लेकर 30 सितम्बर 2023 तक विशेष अभियान के रूप में इस अभियान को चलाया जा रहा है। जिसके तहत नगर निगम भरतपुर की ओर से शहर के कच्चे परकोटे पर कब्जाधारी लोगों को पट्टे देने का कार्य चलाया जा रहा है। लेकिन अभी तक एक भी पट्टा नहीं दिया है। कच्चे परकोटा वालों की ओर से 1635 आवेदन किए गए हैं। अभियान की समाप्ति होने में 12 दिन बचे हैं। ऐसे में निर्धारित समय सीमा में सभी को पट्टा मिलना आसान नहीं है। अभी तक करीब 250 से अधिक लोगों की रसीद काटी जा चुकी हैं। करीब 700 पत्रावलियां एम्पावर्ड कमेटी की ओर से स्वीकृत की जा चुकी हैं। जिनमें से 100 पत्रावलियों के आवेदन भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधीन केन्द्रीय संरक्षक स्मारक के चारों ओर स्मारक के 100 मीटर एवं 100 फीट के क्षेत्र में डंडे में वर्षों से कच्चे डंडे की भूमि पर काबिज लोगों की पत्रावलियां प्रशासन की ओर से निरस्त की गई हैं। दूसरी ओर सहयोग नगर एवं मछली मोहल्ले के कच्चे डंडे की आबादी की भूमि पर जल डूब बताकर करीब सैंकड़ों पत्रावलियां निरस्त की गई है। जिससे लोगों मे ंआक्रोश व्याप्त है।
सैकड़ों पत्रावलियां ऐसी नगर निगम में पड़ी हैं जिनपर अन्य लोगों की ओर से आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं। जिन आपत्तियों का निराकरण छह महीने बाद भी नहीं हुआ है। कुछ पत्रावलियां 33 वर्गगज से कम होने के कारण निरस्त हो रही हैं। कच्चा परकोटा नियमन संघर्ष समिति की ओर से 22-23 वर्षों से पट्टों के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
मौका रिपोर्ट में अटके अनेक पट्टे
यह कच्चे डंडे का क्षेत्र नीमदा गेट से लेकर अटलबंद के मध्य नीमदा गेट के पास स्थित बुर्ज एवं मथुरा गेट से लेकर मोरी चार बाग स्थित अग्रवाल धर्मशाला तक कच्चे डंडे पर काबिज लोगों के अभियंताओं की ओर से मौका रिपोर्ट नहीं दी गई है। जिसके कारण सैकड़ों आवेदक पट्टे मिलने से वंचित दिखाई दे रहे हैं।
सभी को एक साथ मिलेंगे पट्टा
कच्चे डंडे की पत्रावलियों पर पट्टे देने की कार्रवाई की जा रही है। जो कार्य अधूरा है, उसे पूरा किया जा रहा है और सभी को एक साथ पट्टे दिए जाएंगे।
बीना महावर, आयुक्त, नगर निगम।
......................
Published on:
22 Sept 2023 10:41 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
