18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरतपुर

VIDEO…पांच मंत्रियों वाले जिले में पानी के लिए इस कदर मारामारी…!

-वीडियो में देखिए भरतपुर में पानी की समस्या का हाल

Google source verification

भरतपुर. राज्य सरकार की ओर से जिले में चम्बल का पानी देने के लिए कई करोड़ों रुपए व्यय के बाद भी शहर की कई कॉलोनियों में अभी भी चम्बल का पानी नहीं नसीब नहीं हो रहा है। सरकार के दावे खोखले नजर आ रहे हैं। इसमें हीरादास के पास विजय नगर कॉलोनी में भी अभी तक चम्बल का पानी नसीब नहीं हुआ है। लोग टैंकर के पानी से प्यास बुझा रहे हैं। यह हाल तब हैं, जब भरतपुर को प्रदेश में सर्वाधिक पांच मंत्रियों वाले जिले का खिताब मिला हुआ है। वार्ड 12 की पार्षद बवीता देवी ने बताया विजय नगर कॉलोनी में करीब 500 मकान है। इसमें करीब दो हजार की आबादी है। यहां लोग पानी के संकट से जूझ रहे है। यहां अभी भी लोग चम्बल के पानी से दूर है। कॉलोनी में एक बोरिंग से घरों में पानी सप्लाई होता था, लेकिन करीब दो माह से बोरिंग खराब होने के कारण जलदाय विभाग की ओर से पांच टैंकरों से सप्लाई हो रही है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lvs6q
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lvs6l
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lvs6i