
Bharatpur News : सब इंस्पेक्टर पेपर लीक मामले में जयपुर एसओजी की टीम पेपर लीक के मास्टर माइंड हर्षवर्धन को लेकर भरतपुर पहुंची। एसओजी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के एक सब इंस्पेक्टर को भी हिरासत में लिया है। इस संबंध में एसओजी के डीएसपी शिव कुमार भारद्वाज ने बताया कि पेपर लीक को लेकर बड़े स्तर पर तफ्तीश चल रही है। इसके तहत भरतपुर में जांच कर रहे हैं कि मास्टरमाइंड हर्षवर्धन ने कहां-कहां नक़ल कराई है।
सब इंस्पेक्टर के पेपर के लिए कई अभ्यर्थियों के यहां सेंटर डलवाए थे। भारद्वाज ने बताया कि आरोपी हर्षवर्धन को पेपर लीक के मामले में अनुसंधान के लिए लेकर आए हैं। पता लगाया जा रहा है कि कहां-कहां नक़ल करवाई गई, उसके लिए अनुसंधान किया जा रहा है। इस दौरान एसओजी की टीम ने हर्षवर्धन को साथ लेकर सारस चौराहे पर नक्शा मौका भी बनवाया। क्योंकि धौलपुर आगरा की तरफ से आने वाले अभ्यर्थी सबसे पहले सारस चौराहे पर पहुंचते हैं। इसके बाद उन्हें किस-किस सेंटर पर भेजा गया। उसको लेकर हर्षवर्धन से पूछताछ की और नक्शा मौका बनवाया।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को इस मामले संदिग्ध भूमिका मानते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सब इंस्पेक्टर जगदीश सिहाग को भी हिरासत में लिया है, ताकि अनुसंधान कर सकें। बता दें कि इससे पहले 29 फरवरी को एसओजी की टीम हर्षवर्धन के ससुराल उच्चैन थाना इलाके के मिलकपुर गांव पहुंची, जहां एसओजी की टीम ने हर्षवर्धन के साले मनोज मीणा ने पूछताछ की और जरूरी दस्तावेज जब्त किए गए थे। इसके अलावा कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर की फोटो कॉपी भी बरामद की गई थी।
सब इंस्पेक्टर के पेपर के लिए कई अभ्यर्थियों के यहां सेंटर डलवाए थे। भारद्वाज ने बताया कि आरोपी हर्षवर्धन को पेपर लीक के मामले में अनुसंधान के लिए लेकर आए हैं। पता लगाया जा रहा है कि कहां-कहां नक़ल करवाई गई, उसके लिए अनुसंधान किया जा रहा है। इस दौरान एसओजी की टीम ने हर्षवर्धन को साथ लेकर सारस चौराहे पर नक्शा मौका भी बनवाया। क्योंकि धौलपुर आगरा की तरफ से आने वाले अभ्यर्थी सबसे पहले सारस चौराहे पर पहुंचते हैं। इसके बाद उन्हें किस-किस सेंटर पर भेजा गया। उसको लेकर हर्षवर्धन से पूछताछ की और नक्शा मौका बनवाया।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को इस मामले संदिग्ध भूमिका मानते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सब इंस्पेक्टर जगदीश सिहाग को भी हिरासत में लिया है, ताकि अनुसंधान कर सकें। बता दें कि इससे पहले 29 फरवरी को एसओजी की टीम हर्षवर्धन के ससुराल उच्चैन थाना इलाके के मिलकपुर गांव पहुंची, जहां एसओजी की टीम ने हर्षवर्धन के साले मनोज मीणा ने पूछताछ की और जरूरी दस्तावेज जब्त किए गए थे। इसके अलावा कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर की फोटो कॉपी भी बरामद की गई थी।
Published on:
13 Mar 2024 07:22 am
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
