भरतपुर

यात्रीगण कृपया ध्यान दें … एलसीडी पर मिलेगी जानकारी

यात्रियों को नहीं जाना पड़ेगा पूछताछ केन्द्र, हर ट्रेन का मिलेगा अपडेट

2 min read
यात्रीगण कृपया ध्यान दें ... एलसीडी पर मिलेगी जानकारी

भरतपुर . रेलवे यात्रियों को अब ट्रेन संचालन से लेकर उनके टाइम-टेबिल एवं देरी से चलने संबंधी जानकारी के लिए बार-बार पूछताछ केन्द्र पर नहीं दौडऩा पड़ेगा। यात्रियों को उनकी आंखों के सामने प्लेटफॉर्म पर लगने वाली एलसीडी की स्क्रीन पर सभी जानकारी मिल सकेगी। रेलवे की ओर से इस सुविधा के लिए स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों पर एलसीडी लगाई जाएंगी। इन पर ट्रेनों की हर पल की जानकारी अपडेट होगी।
भरतपुर रेलवे स्टेशन पर फिलहाल किसी ट्रेन के बारे में जानकारी लेने के लिए बार-बार पूछताछ केन्द्र का चक्कर लगाना पड़ता है। फिर चाहे फ्लेटफार्म एक पर हो या फिर पांच। ट्रेन के बारे में जानकारी के लिए उन्हें पूछताछ केन्द्र पर ही जाना पड़ता है। हालांकि अब मोबाइल में भी ट्रेन के अपडेट की जानकारी मिल जाती है। साथ ही ट्रेन के आने के संबंध में कुछ-कुछ समय के अंतराल में लाउड स्पीकर के माध्यम से सभी स्टेशनों पर जानकारी मिलती रहती है, लेकिन संतोषजनक जानकारी के लिए कुछ यात्री पूछताछ केन्द्र पर ही जाते हैं। यात्रियों की इस समस्या का निदान करने के लिए अब रेलवे स्टेशन पर भी सभी जगह एलसीडी लगाई जाएंगी, जिनके माध्यम से ट्रेन की अप टू डेट जानकारी मिलती रहेगी।
......
३८ एलसीडी लगेंगी
रेलवे सूत्रों के अनुसार फिलहाल फ्लेटफार्म एक से लेकर पांच तक ३८ एलसीडी लगाई जाएंगी, जिनमें से करीब १५ एलसीडी लग चुकी हैं। यह एलसीडी यात्री प्रतीक्षालय केन्द्रों से लेकर फ्लेटफार्म सभी स्थलों पर लगाई जाएंगी, जिनके माध्यम से लोगों को ट्रेन के आने-जाने व ट्रेन के बिलम्व के बारे में जानकारी मिलती रहेगी। यह कार्य पिछले १५ दिनों से जारी है। सभी स्थलों पर एलसीडी लगने के बाद ही एक साथ चालू की जाएंगी। इनके लगने के बाद यात्रियों को ट्रेन के आवागमन के समय के बारे में जानकारी मिलती रहेगी, जिससे यात्रियों को इधर-उधर घूमना नहीं पड़ेगा। यह सुविधा शुरू होने के बाद यात्रियों को स्टेशन पर उतरते ही ट्रेन के संबंध में जानकारी मिल सकेगी, जिससे यदि किसी ट्रेन से उतर कर दूसरे ट्रेन से जाना हो तो यात्रियों को पूरी जानकारी मिल जाएगी और उनका समय भी खराब नहीं होगा।

Published on:
14 Nov 2022 11:39 am
Also Read
View All

अगली खबर