ओवरलोड होते हैं तूड़ी से भरे वाहन हकीकत यह है कि अब फसल कटाई के बाद बड़ी संख्या में तूड़ी से भरे वाहन निकल रहे हैं, लेकिन इनके ओवरलोड होने के बाद भी प्रशासन व पुलिस को कोई फिक्र नहीं है। हाईवे पर ऐसे सैकड़ों वाहन हर दिन ओवरलोड तूड़ी लेकर निकलते हैं, इनसे हादसे की आशंका बनी रहती है। रात के समय थानों के सामने से ही यह वाहन निकलते हैं। परंतु इन्हें पुलिस की ओर से रोका तक नहीं जाता है। शहर के विभिन्न थानों की पुलिस को इस बात की जानकारी भी है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही की जाती है।