
अच्छी खबर...रोजवेज बस स्टैंड पर यात्रियों को मिलेगी एसी की कूलिंग
भरतपुर. साढ़े तीन दशक पुरानी रोडवेज बस स्टैंड की इमारत की मरम्मत के साथ-साथ यात्रियों के लिए एक एसी प्रतिक्षालय सहित दो हॉल और दोनों के ऊपर ऑफिस बनेंगी। करीब 4 करोड़ रुपए में होने वाला निर्माण कार्य शुरू हो गया है। शीघ्र ही यात्रियों को बैठने के लिए एसी प्रतिक्षालय बनेगा। साथ ही दोनों गेटों पर दो कोरिडोर बनेंगे, जिनसे पैदल यात्री आवागमन कर सकेंगे। इससे भरतपुर बस स्टैंड से यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधाओं में और वृद्धि होगी।
फिलहाल रोडवेज बस स्टैंड पर सुविधाओं का अभाव है। न यात्री प्रतिक्षालय है और न की गेट हैं। ऐसे में यात्रियों को 5-7 बैंचों पर बैठकर ही बसों का इंतजार करना पड़ता है। उसमें भी दो-चार पंखे ही चलते हैं। ऐसे में गर्मियों में यात्रियों की हालत खराब हो जाती है। पुरानी इमारत से भी प्लास्टर गिरता रहता है। जिसके कारण यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
यह कार्य होंगे
भरतपुर आगार के प्रबंधक प्रशासन राजेन्द्र शर्मा के अनुसार भरतपुर रोडवेज बस स्टैंड के विकास के लिए 3.99 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। जिसमें प्रतिक्षालय के लिए निर्माणकार्य शुरू हो गया है। यात्रियों के लिए लोहागढ़ आगार की बुकिंग के पास एसी प्रतिक्षालय बनाया जा रहा है, जिसके ऊपर ऑफिस बनाया जाएगा। मंदिर की साइड खाली पड़ी जमीन पर दो मंजिला हॉल बनेगा। जिनमें नीचे हॉल और ऊपर ऑफिस बनाई जाएगी। तीनों गेट बनेंगे। बाउंड्री बनेगी। पुरानी इमारत की मरम्मत की जाएगी। गेट के दोनों ओर कोरिडोर बनाए जाएंगे, जिससे यात्री आसानी से आवागमन कर सकें और हादसे का डर भी नहीं रहेगा।
ऊंचा जलस्तर बना परेशानी
दूसरी ओर, निर्माण कार्य में ऊंचा जल स्तर परेशानी बना हुआ है। खुदाई करने के साथ ही जमीन से जल निकलना शुरू हो जाता है, जिसे निकालने की व्यवस्था की जा रही है।
यात्रियों की बढ़ेंगी सुविधा
इस निर्माण कार्य के बाद यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी। यात्रियों को एसी प्रतिक्षालय के साथ-साथ पानी, शौचालय आदि की सुविधा मिलेगी। कोरिडोर बनने से स्टैंड पर आते-जाते समय हादसे का डर भी नहीं रहेगा। साथ ही स्टाफ की सुविधाएं भी बढ़ेंगी।
-अनिल पारीक, मुख्य प्रबंधक, लोहागढ़ आगार।
....................
Published on:
22 Sept 2023 10:33 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
