भरतपुर. एसपी ऑफिस में रविवार सुबह एक बड़ा सांप निकल आया। सांप एसपी ऑफिस के परिसर में इधर उधर भागने लगा। देखते ही देखते वह झाडिय़ों में भाग गया और कुछ देर बाद आंखों से ओझल हो गया। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बताया कि वह सांप अकसर वहां घूमता हुआ देखा जाता है, लेकिन उसने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। सुबह छह बजे परिसर में दौड़ता दिखा। इसके बाद जप्त किए गए वाहनों की तरफ चला गया। दरअसल सुबह एसपी ऑफिस परिसर में एक करीब छह फुट लंबा सांप घूम रहा है। वहां से निकल रहे एक बाइक के नीचे आने से वह बच गया। इसके बाद उसने भागना शुरू कर दिया। सभी की निगाहें उस पर पड़ी, सांप एसपी ऑफिस परिसर से जप्त किये गए वाहनों की तरफ भाग भाग। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बताया कि, वह सांप अक्सर परिसर में दिखाई दे जाता है, लेकिन उसने किसी को भी आज तक नुकसान नहीं पहुंचाया। दो दिन से जिले में बारिश का दौर बना हुआ है। इसके कारण सांप के बिलों में पानी भर गया है। इससे वह सूखी जगह की तलाश में इधर-उधर घूम रहे हैं।