भरतपुर. शहर के बीचों बीच लक्ष्मण मंदिर चौराहे पर बुधवार को भीड़ ने दो जेबकतरों को पकड़ कर उनकी जमकर धुनाई की। लेकिन पुलिस के आने से पहले दोनों जेबकतरे भीड़ को चकमा देकर फरार होने में सफल रहे। बताते चलें कि गणेश प्रतिमा विसर्जन समारोह को लेकर शहर के मुख्य बाजार में श्रद्धालु भक्तजनों की ओर से जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया जा रहा था। भंडारे में प्रसादी पाने के लिए बड़ी संख्या में भक्तजनों की भीड़ भी जुटी हुई थी। इसी दौरान बुधवार शाम करीब साढे चार बजे भीड़ के बीच सक्रिय ये जेबकतरे लोगों की जेब पर हाथ साफ करने की फिराक में थे, कि अचानक जैसे ही एक व्यक्ति की जेब पर हाथ डाला तो उसे आभास हो गया और एक जेबकतरे को पकड़ लिया। उसे पकड़ में आता देख दूसरा जेब कतरा मौके से जैसे ही भागने लगा तो भीड़ ने दूसरे को भी पकड़ लिया और जमकर लात-घूसों से उसकी पिटाई शुरू कर दी। इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों जेब कतरे पुलिस को चकमा देकर भाग जाने में सफल रहे।