भरतपुर. आरबीएम चौकी पुलिस के रौब में कार्रवाई करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में एक पीडिता महिला ने गुरुवार को जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा से आरबीएम चौकी इंचार्ज के खिलाफ नामजद शिकायत करते हुए परिवार की सुरक्षा करने की गुहार लगाई है। पीडिता श्याम नगर कॉलोनी निवासी ममता चौधरी पत्नी यशवीर सिंह ने पुलिस को दिए ज्ञापन में बताया है कि उसने व उसके घर के सामने रहने वाले पंडित जवाहर लाल ने सुरक्षा के लिहाज से मकान पर सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं। पड़ोसी विनोद जो दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल है, वह आए दिन झगड़ा करता रहता है। बीते दिन 18 सितंबर को आरबीएम चौकी इंचार्ज धर्मसिंह हैड कांस्टेबल पुलिस टीम के साथ हमारे घर आए और मुझसे और जवाहर लाल से घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे हटाने के लिए कहा। जब हमने इंकार किया तो पुलिस टीम ने घर का दरवाजा तोड़ दिया और उसके चाचा राजवीर सिंह निवासी बांसी तथा जवाहर सिंह को गिरफ्तार कर ले गए। पीछे से विनोद कुमार ने जवाहर लाल की पत्नी श्यामवती को धमकाया। पीडि़तों का आरोप है कि पुलिस ने एक तरफा कार्रवाई की है। इसलिए मामले की जांच कर आरोपी आरबीएम चौकी इंचार्ज धर्म सिंह हैड कांस्टेबल और आरोपी विनोद कुमार के खिलाफ कार्रवाई की जाए।