
साड़ी देने गए दुकानदार की बनाई अश्लील वीडियो, मांगे 8 लाख रुपए
भरतपुर. कुम्हेर कस्बा निवासी एक युवक मंगलवार दोपहर पुलिस थाने ेके पास चलती स्कूटी से कूद गया और बचाने की गुहार लगाई। उसने स्कूटी सवार लोगों को पकडऩे के लिए आवाज लगाई लेकिन लोग कुछ नहीं समझ पाए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। उधर, युवक का कहना है कि एक युवती उसकी दुकान पर साड़ी पसंद कर गई थी और उसे भरतपुर में देने की बात कही। वह साड़ी देने घर पर गया था, जहां उसे कुछ युवकों ने उसे पकड़ लिया और कपड़े उतार कर युवती के साथ उसकी अश्लील वीडियो बना 8 लाख रुपए नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। जिस पर 3 लाख रुपए में सौदा हुआ। यह राशि लेने के लिए स्कूटी पर दो युवक उसे लेकर कुम्हेर आए। यहां मौका देख कर वह स्कूटी से कूद पड़ा। उधर, पुलिस ने मामला भरतपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र का होना बताते हुए युवक को भरतपुर भेज दिया।
कस्बा निवासी संजय सोनी ने थाने पर पुलिस को बताया कि दो दिन पहले थाना क्षेत्र निवासी एक युवती जो भरतपुर के कोतवाली इलाके में रहती है। वह कस्बे में मुख्य बाजार स्थित उसकी दुकान ओम वस्त्र भंडार पर आई। यहां पर उसने एक साड़ी पंसद की और साड़ी भरतपुर आकर देने और पैसे लेने की बात कह कर चली गई। युवक ने बताया कि वह बाइक से उस साड़ी को देने उसके घर गया। आरोप है कि यहां पहले से मौजूद कई युवकों ने उसे पकड़ कर एक कमरे में बंद कर दिया और मोबाइल समेत अन्य सामान छीन लिया। इसके बाद हथियार दिखा उसके कपड़े उतार युवती के साथ अश्लील वीडियो क्लिप बनाकर वायरल करने की धमकी देते हुए 10 लाख रुपए की मांग की। बातचीत में युवती और उसके साथियों ने 3 लाख में मामला तय हो गया। इसके बाद वह स्कूटी से रुपए लेने कुम्हेर आ रहे थे, तभी थाने के पास संजय स्कूटी से कूद गया और शोर मचाया। पीडि़त थाने पहुंचा, जहां पुलिस ने घटना कोतवाली क्षेत्र की होने की बात कहते हुए उसे भरतपुर भेज दिया। घटना के संबंध में शाम तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।
Published on:
13 Nov 2019 03:04 am
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
