
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) भारत सरकार की ओर से संचालित एक मातृत्व लाभ कार्यक्रम है। यह 19 वर्ष या उससे अधिक उम्र की गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए पहले जीवित जन्म के लिए एक सशर्त नकद हस्तांतरण योजना है। सरकार ने अब इस योजना में बदलाव किया है। इसके बाद अब योजना के तहत लाभार्थियों को तीन किस्त में नहीं बल्कि दो किस्तों में पांच हजार रुपए दिए जाएंगे।
दूसरी बार में यदि बेटी हुई तो 5 हजार के अलावा एक हजार अतिरिक्त मिलेगा। इस धनराशि का उपयोग गर्भवती अपने स्वस्थ्य प्रसव और खानपान में व्यय करेगी। इसके साथ ही अब आशा और एएनएम गर्भवती महिलाओं का विवरण अपने स्मार्ट फोन में ऑनलाइन ही आवेदन लाभार्थी के घर जाकर करेंगी। जिससे उनको कोई परेशानी न हो।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) 2017 में शुरू हुई थी। योजना में पहले तीन किस्तों में पहली और दूसरी बार मां बनने वाली महिलाओं को पांच हजार रुपए दिए जाते थे ताकि गर्भवती महिलाएं समय-समय पर जांच कराने के साथ ही पौष्टिक आहार ले सकें। अब इस योजना में बदलाव किया है। जिसके तहत अब लाभार्थियों को तीन किस्तों में नहीं बल्कि दो किस्तों में पांच हजार रुपए दिए जाएंगे।
योजना में मजदूर वर्ग की महिलाओं को राहत देने का प्रयास किया है। अब सरकार के निर्देश पर लाभार्थियों को मिलने वाली धनराशि को दो किस्तों में कर दिया है। पहली बार 3 हजार व दूसरी बार 2 हजार दिया जाएगा। यह धनराशि गर्भवती महिलाओं के बैंक खाते में सीधी भेजी जाएगी।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में बदलाव होने के बाद विभाग ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को प्रशिक्षित कर दिया है। इसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर लाभार्थियों के पंजीकरण किए है। जिसको राशि भेजी जा रही है। लाभार्थी के सीधे बैंक खाते में राशि पहुंचती है। ताकि पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा किया जा सकें।
Published on:
24 Feb 2024 02:53 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
