
समर्थन मूल्य पर हुई 55 हजार क्विंटल सरसों की खरीदी
भरतपुर. शहर में समर्थन मूल्य पर किसानों से 55 हजार क्विंटल सरसों की खरीदी की गई है। अभी भी करीब 350 किसान ऐसे हैं, जिन्होंने पंजीयन तो करा दिया है, लेकिन अभी तक सरसों की बिक्री करने के लिए नहीं पहुंचे हैं। ऐसे में अब समर्थन मूल्य पर खरीदी की तिथि को 14 जुलाई से बढ़ाकर 24 जुलाई किया गया है। जिससे सभी किसानों से सरसों की खरीदी की जा सके।
यहां नवीन मंडी यार्ड स्थित क्रय विक्रय केन्द्र एवं फल सब्जी क्रय विक्रय पर सरकार की ओर से समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीदी की जा रही है। दोनों केन्द्रों पर अभी तक करीब 55 हजार क्विंटल सरसों की खरीदी की गई है। जहां 5450 रुपए क्विंटल के भाव से खरीदी जा रही है। सरकार की ओर से 14 जुलाई तक खरीदी चालू रखने के निर्देश दिए गए थे। जिसे अब बढ़ाकर 24 जुलाई की गई है। अर्थात 24 जुलाई तक किसान सरसों की बिक्री कर सकते हैं।
अभी तक की खरीदी की बात करें तो क्रय विक्रय केन्द्र पर 32 हजार क्विंटल एवं फल सब्जी केन्द्र पर 23.50 हजार क्विंटल सरसों की खरीदी समर्थन मूल्य पर की गई है। बारिश के मौसम को देखते हुए तुलाई के बाद तुरंत सरसों को पैक करके वेयर हाउस भेजा जा रहा है। जिससे सरसों खराब नहीं हो।
3411 किसानों ने कराया पंजीयन
क्रय-विक्रय सहकारी खरीद केन्द्र के प्रभारी मनीष कुमार शर्मा के अनुसार 20 जून तक क्रय विक्रय में 1854 एवं फल सब्जी क्रय विक्रय में 1557 किसानों ने समर्थन मूल्य पर सरसों की बिक्री करने के लिए पंजीयन कराया था। इसके बाद से पंजीयन करना बंद कर दिया गया है। इनमें से दोनों केन्द्रों पर 350 किसान ऐसे हैं, जिन्होंने पंजीयन तो करा दिया है, लेकिन अभी तक सरसों बेचने के लिए केन्द्र पर नहीं पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि इन किसानों से सरसों खरीदने की अंतिम तिथि 14 जुलाई थी। लेकिन मौसम एवं समय के अभाव को देखते हुए सरसों की तुलाई करने की अंतिम तिथि 24 जुलाई की गई है। जिससे सभी किसान समर्थन मूल्य पर सरसों की बिक्री कर सकें।
Published on:
11 Jul 2023 09:19 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
