
Bharatpur News: भरतपुर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में ज़मीन विवाद ने एक बार फिर खतरनाक मोड़ ले लिया है। भारतीय जनता पार्टी के मुखर्जी नगर मंडल अध्यक्ष और सर्राफा व्यापारी ऋषभ बंसल की इलाज के दौरान जयपुर में मौत हो गई। ऋषभ बंसल बीते 6 अप्रैल को मकान पर कब्जा लेने गए थे, जहां हमलावरों ने तीसरी मंजिल से उन पर पत्थर फेंक दिया था। इस हमले में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें जयपुर रेफर किया गया, जहां आज सवेरे उन्होंने दम तोड़ दिया।
परिजनों ने बताया कि ऋषभ अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ हाल ही में खरीदे गए मकान की सफाई करने पहुंचे थे। उसी दौरान आरोपियों ने लाठी.डंडों और सरिए से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि हमले की शुरुआत उस समय हुई, जब परिवार ने मकान खरीद का हवाला दिया। घटना में ऋषभ को सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आईं।
हमले के बाद एक आरोपी को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया था, जबकि अन्य की तलाश जारी है। थाना अधिकारी विनोद मीणा ने बताया कि मामला गंभीर है और पुलिस शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत है। वहीं विवादित मकान को पुलिस द्वारा सीज कर दिया गया है।
ऋषभ बंसल के निधन की खबर से भरतपुर में शोक की लहर है। व्यापारी वर्ग और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं परिजनों ने इंसाफ की गुहार लगाई है। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है।
Updated on:
12 Apr 2025 11:15 am
Published on:
12 Apr 2025 10:52 am

बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
