
भरतपुर. Weather Update: प्रदेश में मानसून पर ब्रेक लगा हुआ है। मानसूनी ट्रफ लाइन एक बार फिर से उत्तर दिशा में हिमालय की पहाड़ियों पर शिफ्ट हो गई है, ऐसे में राजस्थान में पश्चिमी हवाओं का असर फिर से बढ़ चुका है। सितंबर के पहले हफ्ते तक ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं।
वहीं प्रदेश में कुछ जगहों पर लोकल लेवल पर बने बादलों से हल्की से मध्यम बारिश हुई। भरतपुर शहर और आसपास के क्षेत्र में सोमवार को एक साथ बादल छाए और हवा के साथ बारिश शुरू हो गई और करीब आधे घंटे में 17 मिलीमीटर पानी गिरा, जिसके चलते दोपहर बाद तेज धूप से राहत मिली। सोमवार सुबह से तेज धूप के चलते लोग परेशान थे। इस बीच दोपहर बाद करीब ढाई बजे हवा के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई और करीब आधे घंटे तक भरतपुर शहर व सेवर में बारिश हुई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार अगले एक सप्ताह इसी प्रकार का मौसम रहेगा।
बारिश की संभावना सितम्बर महीने के दूसरे सप्ताह में
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी एक सप्ताह तक मौसम शुष्क ही रहेगा। फिलहाल ऐसा कोई सिस्टम नहीं बन रहा है, जिससे बारिश हो। इस महीने में कम बरसात का पूर्वानुमान महीना शुरू होने पर ही कर दिया था। विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 29 अगस्त से 3 सितम्बर तक कई जिलों में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश नहीं होगी। विभाग के अनुसार हल्की बारिश की संभावना सितम्बर महीने के दूसरे सप्ताह में बन सकती है। ऐसे में मानसून का ब्रेक सितम्बर के दूसरे सप्ताह में हट सकता है।
Published on:
29 Aug 2023 02:25 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
