25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में MLA के आदेश को नहीं मान रहा एक्सईएन, 4 माह से अटका पड़ा काम

राजस्थान के टैक्नोक्रेटस भी जन प्रतिनिधियों को ठेंगा दिखाने में पीछे नहीं हैं।

2 min read
Google source verification

Bharatpur News: आमतौर पर जन प्रतिनिधियों की बैठकों में ये शिकायत रहती है कि अधिकारी उनकी बातों को तवज्जो नहीं देते हैं। सरकारों पर भी आरोप लगते रहे हैं कि लालफीताशाही उनके कामों में सहयोग करने के स्थान पर अडंगा ही लगाते हैं। लेकिन इस बार तो टैक्नोक्रेटस भी जन प्रतिनिधियों को ठेंगा दिखाने में पीछे नहीं हैं।

पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशाषी अभियन्ता बृजमोहन पिछले चार महीने से स्थानीय विधायक के आदेशों को भी नजर अन्दाज करते चले आ रहे हैं। जुलाई माह में अतिवृष्टि के चलते कस्बे से सटे नगला शीशों में आम रास्ता आवागमन के योग्य नहीं रह गया था। ग्रामीणों ने विधायक डॉ. ऋतु बनावत को ज्ञापन देकर गांव के रास्ते को सही कराने की मांग की थी। विधायक ने सवेदनशीलता का परिचय देते हुए उसी दिन सबन्धित अधिकारियों के साथ गांव पहुंचकर खस्ताहाल रास्ते का अवलोकन किया। मौके से ही विधायक बनावत ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को तुरन्त रास्ते को आवागमन योग्य बनाने के निर्देश दिए।

10 दिनों तक जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो 8 अगस्त को प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में विधायक ने एक्सईएन बृजमोहन को एक बार फिर से नगला शीशों के रास्ते के प्रकरण में जानकारी चाही तो एक्सईएन ने बताया कि आज से काम शुरू कर दिया गया है और शीघ्र ही कार्यपूर्ण करा दिया जाएगा। स्थानीय निवासी रामकिशन सैनी ने बताया कि एक दिन दो घण्टे के लिए जेसीबी मशीन भेजकर खानापूर्ति कर दी गई है, स्थायी समाधान अभी कोसों दूर है। मामले को लेकर कई बार विधायक को भी सूचना दी गई और उन्होंने निर्देश भी दिए।

एक्सईएन बोले…

हां, विधायक ने इस काम के लिए कई बार कहा है। लेकिन काम अभी तक नहीं हो सका है। ठेकेदारों को निर्देश दे दिए हैं, जल्द ही पूरा करा दिया जाएगा।- बृजमोहन, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी, बयाना

यह भी पढ़ें : SI Exam 2021 को लेकर हनुमान बेनीवाल करेंगे आंदोलन, भजनलाल सरकार पर बोला बड़ा हमला

बड़ी खबरें

View All

भरतपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग