scriptराजे की यात्रा और पार्टी में खींचतान… | Raje's visit and pulls in the party ... | Patrika News

राजे की यात्रा और पार्टी में खींचतान…

locationभरतपुरPublished: Feb 25, 2021 01:22:53 pm

Submitted by:

Meghshyam Parashar

-भाजपा की दो स्थानों पर बैठक, हालांकि दूसरी बैठक में पहले गुट के ज्यादातर नेता हुए शामिल

राजे की यात्रा और पार्टी में खींचतान...

राजे की यात्रा और पार्टी में खींचतान…

भरतपुर. सात मार्च को प्रस्तावित पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की धार्मिक यात्रा को लेकर अब तैयारियां शुरू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी के एक गुट ने बैठक कर तैयारियों पर चर्चा की गई तो दूसरी बैठक अन्य स्थान पर हुई। जहां प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को पार्टी की आगामी योजनाओं व रीति नीतियों के बारे में बताया गया।
भारतीय जनता पार्टी का पं. दीनदयाल उपाध्याय प्रशिक्षण शिविर सांसद व जिला प्रभारी रामचरण बोहरा, जिलाध्यक्ष डॉ शैलेश सिंह व जिला प्रशिक्षण प्रभारी रामकिशन मेघवाल के मुख्य आतिथ्य में होटल सोनार हवेली में हुआ। शिविर में पार्टी के 10 विषयों पर प्रशिक्षण वक्ताओं की ओर से उन वक्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया जो मण्डल स्तर पर प्रशिक्षण देने का कार्य करेंगे। भाजपा का इतिहास व विकास विषय पर पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप राजावत, 2014 के बाद भारत की राजनीति मे आया बदलाव विषय पर जवाहर बेढ़म, आज के भारत की वैचारिक मुख्यधारा हमारी विचारधारा संयोजक प्रशिक्षण कार्यशाला अनिल लोहिया, व्यक्तित्व विकास पर भगवान दास शर्मा, समाज के समक्ष चुौतियां बिषय पर राधा भारद्वाज, पिछले छह सालों में हुए अंतोदयी विषय पर सांसद व जिला प्रभारी रामचरण बोहरा, सुरक्षा सामथ्र्य के साथ आत्मनिर्भर भारत का संकल्प बिषय पर जिलाध्यक्ष डॉ शैलेश सिंह, सोशल मीडिया का प्रभावी उपयोग बिषय पर शैलेश कौशिक, कार्यपद्यति एवं संगठन संरचना में हमारी भूमिका बिवषय पर रामकिशन मेघवाल, प्रदेश में कांग्रेस सरकार के शासनकाल की विफलताएं विषय पर गिरधारी गुप्ता ने प्रशिक्षण के संदर्भ में अपने-अपने विचार व्यक्त किए। शिविर का प्रारम्भ पार्टी के संगठन मंत्र व समापन कल्याण मंत्र से किया। संचालन प्रशिक्षण जिला सह संयोजक मनोज भारद्वाज व धन्यवाद बृजेश अग्रवाल ने किया। शिविर में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली, बहादुर कोली, पूर्व विधायक अनिता सिंह, बच्चू बंसीवाल, प्रदेश मंत्री महेंद्र जाटव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ऋषि बंसल, शिवानी दायमा, रितु बनावत, दुष्यंत सिंह आदि उपस्थित थे।
इधर, राजे की यात्रा को लेकर सौंपा जिम्मा

भरतपुर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गिर्राजजी की यात्रा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की तैयारी बैठक प्रेम गार्डन में हुई। बैठक में वसुंधरा के जन्मदिन कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री कृष्णेंद्र कौर दीपा, पूर्व सांसद बहादुर सिंह, पूर्व विधायक विजय बंसल, पूर्व विधायक अनीता सिंह, पूर्व विधायक बच्चूसिंह बंसीवाल, युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रिषि बंसल, ऋतु बनावत, जितेंद्र सिंह फौजदार, पूर्व जिला महामंत्री शिवराज तमरोली, पूर्व प्रधान मनोज सिंह, पूर्व जिला उपाध्यक्ष हजारी सिंह, अरविंद पाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो