
Demo Photo
डीग। जिले में 22 वर्षीय युवती के साथ बलात्कार की वारदात सामने आई है। लड़की ने अपनी शिकायत में कहा है कि एक युवक विश्वास में लेकर उसे दिल्ली ले गया और प्यार के झांसे में फंसाकर होटल में उसके साथ बलात्कार किया। घटना को लेकर युवती ने बताया कि करीब दो साल पहले उसकी एक लडकी से दोस्ती हुई। जिसके बाद उसका लडकी के घर आना-जाना हो गया।
इस दौरान नई सड़क पंजाबी मौहल्ला निवासी आरोपी ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया और उससे बातचीत करने लगा। इसी दौरान आरोपी युवक उसे घुमाने के लिए बाहर ले गया और शाम को वापिस घर ले आया। जिसके बाद दोनों में एक-दूसरे के प्रति विश्वास हो गया। करीब एक माह पहले 18 नवंबर को आरोपी युवक उसे दिल्ली ले गया। युवती अपने साथ डेढ़ लाख रूपए, आधारकार्ड, फोटो साथ ले गई।
आरोपी ने दिल्ली के एक होटल में कमरा लिया। युवक ने रात्रि में उसके साथ बलात्कार किया। साथ ही उसकी अश्लील फोटो-वीडियो बना लिए। दूसरे दिन युवती को गाजियाबाद ले गया। जहां युवती के साथ फोटो किए और कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराए।
युवती ने जब घर जाने की जिद की तो युवक ने कहा कि उसने दोनों की शादी के कागजात के साथ अश्लील वीडियो बना लिए हैं। साथ ही कहा कि अगर छोडकर गई तो उसे बदनाम कर देगा। युवती ने किसी बहाने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों के साथ घर आने के बाद पीडिता ने आरोपी और अन्य परिजनों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग कर पुलिस में न्याय की गुहार लगाई है।
Published on:
15 Dec 2024 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
