9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

RBSE 10th Class Result : मेवात के मजदूर की बेटी चंचल मेहरा को मिले 600 में 599 मिले, बताया, अपनी सफलता का मंत्र

RBSE 10th Class Result : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में मेवात के मजदूर की बेटी का कमाल। 10वी कक्षा में डीग जिले में पहाड़ी (मेवात) की बेटी चंचल मेहरा ने 600 में 599 अंक प्राप्त कर कीर्तिमान रच दिया। छात्रा चंचल मेहरा ने सफलता का मंत्र बताया साथ ही अपने सपने का भी किया खुलासा।

2 min read
Google source verification
RBSE 10th Class Result Mewat Labourer Daughter Amazing scored 599 out of 600 marks Chanchal Mehra told her success mantra

मेवात के मजदूर की बेटी चंचल मेहरा (पत्रिका फोटो)

RBSE 10th Class Result : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित 10वी कक्षा के परीक्षा परिणाम में डीग जिले में पहाड़ी (मेवात) की बेटी चंचल मेहरा ने 600 में से 599 अंक (99.83 प्रतिशत) प्राप्त कर कीर्तिमान रच दिया। भरतपुर से अलग होकर बने डीग जिले की बेटी ने पूरे राजस्थान में नवगठित जिले का नाम रोशन कर दिया। मेवात के मजदूर की बेटी चंचल मेहरा का कमाल। छात्रा चंचल मेहरा ने बताया सफलता का मंत्र। चंचल मेहरा ने कहा कि सफलता के लिए जरूरी है कि पढ़ाई, परिवार व मनोरंजन सभी को एक निर्धारित समय दिया जाए।

600 में से 599 अंक प्राप्त किया

भले ही परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं रही हो, लेकिन चंचल के माता-पिता ने उसका सपना साकार करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। पिता ने मजदूरी कर बेटी की पढ़ाई का जिम्मा उठाया तो मां ने सुबह चार बजे उठकर बेटी की पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। यही कारण है कि मेवात के पहाड़ी की बेटी चंचल मेहरा ने 10वी कक्षा के परीक्षा परिणाम में 600 में से 599 अंक प्राप्त कर 99.83 प्रतिशत बनाई है।

गुरुजनों ने अच्छे तरीके से किया गाइड

विजय श्री उच्च माध्यमिक विद्यालय गोपालगढ़ पहाड़ी की छात्रा चंचल मेहरा पुत्री धर्मपाल निवासी पाण्डेका ने बताया कि उनके पिता मजदूरी करते है और माता गृहणी है। उनकी पढ़ाई में उनके माता पिता व गुरुजनों ने पूरा सपोर्ट किया साथ ही गुरुजनों ने अच्छे तरीके से गाइड करते हुए। आईएएस के मुकाम तक पहुंचने का लक्ष्य है।

आईएएस बनना सपना

भविष्य में बच्ची चंचल मेहरा यूपीएससी फाइट कर आईएएस बनना चाहती है। छात्रा ने बताया कि सफलता के लिए जरूरी है कि पढ़ाई, परिवार व मनोरंजन सभी को एक निर्धारित समय दिया जाए।

यह भी पढ़ें :RBSE 10th Result 2025: जारी हुआ 10वीं कक्षा का रिजल्ट, 93.06% छात्र हुए सफल