16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमान मंदिर को जाने वाले तीनों मार्गों की हालत बदहाल

रुदावल हनुमानजी मंदिर : श्रद्धालुओं को होती है परेशानी

less than 1 minute read
Google source verification
हनुमान मंदिर को जाने वाले तीनों मार्गों की हालत बदहाल

हनुमान मंदिर को जाने वाले तीनों मार्गों की हालत बदहाल

रुदावल. रुदावल कस्बे से महज एक किलोमीटर दूर स्थित धार्मिक केन्द्र हनुमान मंदिर को जाने के लिए तीन मार्ग है और तीनों ही मार्ग बदहाल होने के कारण श्रद्धालुओं को मंदिर तक आवागमन में परेशानी उठानी पड़ती है। इन मार्गों की मरम्मत के लिए जनप्रतिनिधियों से कई बार मांग उठाने के बाद भी इस बारें में ध्यान नहीं दिए जाने से कस्बे के लोगों में रोष है।
कस्बे से मंदिर तक जाने के लिए बयाना मार्ग से डामरीकरण सड़क है जो कि क्षतिग्रस्त होकर गड्ढों में तब्दील हो गई है। इस सड़क की दोनों ही तरफ की पटरियां भी क्षतिग्रस्त हैं जिससे वाहन चालक एवं राहगीरों को परेशानी होती है। सड़क की चौड़ाईकरण एवं सौन्दर्यकरण के लिए देवस्थान मंत्री रहे विश्वेन्द्रसिंह ने प्रस्ताव तैयार कराया था लेकिन बजट स्वीकृत नहीं होने के कारण यह प्रस्ताव अटक गया। इसी प्रकार भाजपा सरकार में बस स्टैण्ड से मंदिर तक बने दूसरे मार्ग को गौरवपथ योजना में बनवाया गया था जो कि कुछ समय बाद ही क्षतिग्रस्त एवं जलभराव के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी बना हुआ है।
रूपवास मार्ग से मंदिर तक वाया भूमिया महादेव वाले तीसरे मार्ग को ग्राम पंचायत की ओर से मनरेगा योजना में निकलवाया गया है लेकिन यह सड़क डामरीकरण नहीं होने के कारण बारिश के दिनों में बंद रहता है और आवागमन नहीं हो पाता है। मंदिर पर जिले के अलावा दूसरे राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर तक आवागमन में परेशानी होती है वहीं दुर्घटना एवं जाम की समस्या से जूझना पड़ता है।
पंचायत समिति सदस्य तरुण कुमार ने पीडब्ल्यूडी मंत्री एवं जिला कलक्टर को पत्र भेजकर मंदिर को जाने वाले तीनों ही मार्गों का सर्वे कराकर इनकी चौडाईकरण एवं निर्माण कराने की मांग की है।