18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यात्रीगण ध्यान दें….शाम सात बजे बाद भरतपुर पहुंचे तो करना पड़ सकता है रातबसेरा

-जिले के अनेक स्थलों के लिए शाम सात बजे बाद नहीं कोई रोडवेज

2 min read
Google source verification
यात्रीगण ध्यान दें....शाम सात बजे बाद भरतपुर पहुंचे तो करना पड़ सकता है रातबसेरा

यात्रीगण ध्यान दें....शाम सात बजे बाद भरतपुर पहुंचे तो करना पड़ सकता है रातबसेरा

भरतपुर. लम्बे मार्ग से सफर करते समय यात्रियों को यह ध्यान रखना होगा कि शाम को सात बजे से पहले ही भरतपुर बस स्टैंड पर पहुंच सकें। इसके बाद पहुंचने पर आपको भरतपुर बस स्टैंड पर ही रात बसेरा करना होगा। क्योंकि इसके बाद जिले के अधिकतर गांव व शहरों के लिए बस की सुविधा नहीं है।
रोडवेज सूत्रों के अनुसार सुबह 4.15 बजे पहली बस के साथ रोडवेज का सफर शुरू होता है और शाम को सात बजते-बजते पूरा हो जाता है। ज्यादातर स्टेशनों के लिए सात बजे बाद रोडवेज की कोई बस नहीं होती है। इसके बाद यदि बस स्टैंड पर पहुंचते हैं तो रातभर या तो स्टैंड पर निकालनी पड़ेगी या फिर किसी होटल या धर्मशाला का सहारा लेना पड़ेगा।
बयाना के लिए आखिरी बस शाम को 7 बजे और धौलपुर के लिए 6.30 बजे बाद कोई बस नहीं होती है। नदबई के लिए तो शाम को 6.15 बजे यदि बस निकल गई तो पूरी रात यानि अगले दिन सुबह 7 बजे तक बस का इंतजार करना पड़ेगा।
यह है टाइम टेबल
सहायक प्रशासनिक अधिकारी करतारसिंह के अनुसार भरतपुर बस स्टैंड से जयपुर के लिए पहली बार सुबह 4.15 बजे निकलती है। बयाना-हिंडौन के लिए पहली बर सुबह 6 बजे और लास्ट बस शाम को 7 बजे निकलती है। कामां-डीग के लिए पहली बस 5.30 बजे और आखिरी रात बस 7.45 बजे, नदबई को सुबह 7 बजे एवं शाम को 6.15 आखिरी बस, दिल्ली के लिए पहली बस सुबह 4.30 बजे और लास्ट बस रात को 10.30 बजे एवं धौलपुर के लिए सुबह 4 बजे पहली बस रवाना होती है और अंतिम बस शाम को 6.30 बजे जाती है। इसी तरह मथुरा-वृंदावन के लिए सुबह 5.30 बजे पहली बस रवाना होती है।
इनका कहना...
जितने संसाधन हैं उनके हिसाब से व्यवस्था है। संसाधन व यात्री भार को देखते हुए यह टाइम टेबल है। यदि बस और बढ़ेंगी तो और रात तक भी व्यवस्था हो सकती है। फिलहाल संसाधन इतने ही हैं, जिनके आधार पर व्यवस्था कर है।
मनोज बंसल, मुख्य प्रबंधक, लोहागढ़ एवं भरतपुर आगार।
.....................


बड़ी खबरें

View All

भरतपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग