28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब ओवर क्राउडेड या तेज गति से वाहन चलाया तो खैर नहीं

-रोडवेज निगम व परिवहन विभाग ने की तैयारी, -वाहन भी हो सकते हैं जब्त  

2 min read
Google source verification
अब ओवर क्राउडेड या तेज गति से वाहन चलाया तो खैर नहीं

अब ओवर क्राउडेड या तेज गति से वाहन चलाया तो खैर नहीं

भरतपुर. निर्धारित गति से तेज गति से वाहन चलाना व यात्री वाहनों में निर्धारित क्षमता से अधिक सवारियां बैठाकर वाहन चलाना (ओवर क्राउडेड), राज्य में होने वाली सडक़ दुर्घटनाओं का एक प्रमुख कारण है। ऐसे में अब निर्धारित गति से तेज वाहन चलाने एवं क्षमता से अधिक यात्रियों को वाहनों में बिठाया तो खैर नहीं है। क्योंकि परिवहन एवं सडक़ सुरक्षा विभाग व राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की संयुक्त टीमों ने ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान शुरू किया है। जिससे सडक़ दुर्घटनाओं पर तो अंकुश लगेगा ही, साथ में सरकार की आय भी बढ़ेगी।
राज्य सरकार की ओर से आम जनता में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने एवं बढती हुई सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने लगाने के लिए जांच अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत सडक़ दुर्घटनाओं के मुख्य कारक अवैध लोक परिवहन / निजी यात्री वाहनों (बस, जीप आदि) के अनाधिकृत संचालन पर समन्वित रूप से प्रभावी नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग एवं राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से संयुक्त जांच अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान विशेषत: रोडवेज बस स्टेण्डस के आस.पास से संचालित होने वाले अवैध यात्री वाहनों (बसों /जीपों आदि) के विरूद्ध विशेष रूप से कार्रवाई करने एवं प्रदेश में अवैध रूप से हूबहू रोडवेज के समान कलर एवं मॉडल की संचालित बसों पर कार्रवाई, यात्री बसों की ओर से छत पर माल परिवहन करने वाले यात्री वाहनों एवं परमिट शर्तो के उल्लंघन करने वाले यात्री वाहनों व एक ही परमिट पर एक से अधिक वाहनों के संचालन की जांच की जाएगी। साथ ही ऐसे वाहन जो कान्ट्रेक्ट कैरेज परमिट होते हुए, परमिट शर्तों का उल्लंघन कर स्टेज कैरेज पर संचालित हैं उनकी भी जांच की जाएगी।
लाइसेंस एवं वाहन तक होंगे जब्त
भरतपुर प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जगदीश प्रसाद बैरवा के अनुसार शुक्रवार से शुरू किया गया यह अभियान 30 सितम्बर तक चलेगा। जिसके तहत छह उडऩ दस्ते बनाने गए हैं। जिनमें शिवराम यादव, मनोज कुमार सिंघल, सविता भारद्वाज, नीतू शर्मा, हेमंत कुमार, लक्ष्मीनारायण महावर, जयसिंह एवं ओमप्रकाश आदि अधिकारी शामिल हैं। इस अभियान के दौरान खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले एवं यातायात के प्रवाह के विरुद्ध चालन का अपराध करने वाले वाहन चालकों के ड्राईविंग लाईसेंस निलम्बित करने तक की कार्रवाई की जाएगी। क्षमता से अधिक सवारियां लेकर संचालित (ओवर क्राउडेड) यात्री वाहनों को जब्त किया जाएगा। साथ ही उतारी गई सवारियों को गन्तव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था भी की जाएगी। इस अभियान के चलते दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा और आय बढ़ेगी।
सुविधाओं का मिलेगा लाभ
संयुक्त अभियान से अवैध वाहनों पर अंकुश लगेगा। जिससे निगम की आय बढ़ेगी। निगम बसों से यात्री जुड़ेंगे, जिससे निगम में सरकार की ओर से दी जा रही सुविधा का लाभ यात्रियों को मिलेगा और दुर्घटनाओं में कमी आएगी। महिलाओं को सुरक्षा मिलेगी।
-शक्तिसिंह, मुख्य प्रबंधक, भरतपुर आगार
............